48MP कैमरा के साथ iPhone 15 हुआ लॉन्च, कम कीमत मे धांसू फीचर्स देख झूमे लोग

iphone 15 launch: आईफोन लवर्स की नजर काफी लंबे समय से आईफोन 15 की लॉन्चिंग पर टिकी हुई थी। वहीं मंगलवार को उनका यह इंतजार खत्म हो गया और फाइनली एप्पल ने कैलिफोर्निया में आयोजित एक खास इवेंट के दौरान अपने आईफोन 15 सीरीज को लांच कर दिया है। इस लॉन्च इवेंट में कंपनी ने अपनी आईफोन 15 एप्पल वॉच को भी लॉन्च किया है। आईफोन 15 का क्रेज किस कदर लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि सोशल मीडिया पर हर जगह #एप्पल इवेंट और #एप्पल इवेंट 2023 #iPhone 15 ट्रेंड कर रहा है।

4 मॉडल के साथ हुआ लॉन्च (iphone 15 launch)

एप्पल कंपनी ने आईफोन सीरीज में कुल 4 मॉडल को पेश किया है, जिसमें iPhone 15, iPhone 15 plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max का नाम शामिल है। खास बात यह है कि इस बार एप्पल कंपनी ने अपनी सीरीज में मिनी मॉडल को लॉन्च नहीं किया ह साथ ही कंपनी ने इस दौरान अपने इस नए मॉडल में कई धांसू फीचर्स भी आपको ऑफर किए हैं। इस नई सीरीज में आपको A17 बायोनिक चिपसेट का सपोर्ट भी दिया गया है। आइए हम आपको आईफोन 15 की कीमत से लेकर इसके फीचर्स तक के बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं…

क्या है iPhone 15 के फीचर्स?

सबसे पहले बात आईफोन 15 के फीचर्स की करते हैं। बता दे कंपनी ने इसके बेस मॉडल यानी आईफोन 15 में डायनेमिक आयरलैंड का फीचर दिया है। आईफोन 15 की डिस्प्ले में यूजर्स को 2000 नीट्स पिक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है। आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस में यूजर्स को रियर साइड में डुअल कैमरा सेटअप भी दिया दिया गया है आईफोन 15 को कंपनी ने कुल 5 कलर ऑप्शन ग्रीन, पिंक, येलो, ब्लैक और ब्लू में लॉन्च किया है। साथ ही इसमें आपको डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले भी दी गई है।

Also Read:  ये रहा OnePlus का सबसे सस्ता फोन, 50 MP कैमरा और दमदार बैटरी के साथ मिलेगी ये सुविधा

बता दे आईफोन 15 में प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जबकि इसका सेकेंडरी कैमरा 24 मेगापिक्सल का दिया गया है। एप्पल कंपनी की ओर से आईफोन 15 को लेकर साझा जानकारी के मुताबिक इस बार यूजर्स को नाइट फोटोग्राफी में पहले से ज्यादा डिटेल मिलने वाली है। आईफोन 15 के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल के टेल फोटो सेल्फी कैमरा से आप अपनी जबरदस्त सेल्फी क्लिक कर सकते हैं। बता दे आईफोन 15 का 24 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा 4K रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है।

whatsapp channel

google news

 

आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस का स्क्रीन साइज

बात आईफोन 15 के लुक की करें तो बता दे कि कंपनी आईफोन 15 में 6.5 इंच की डिस्प्ले दे रही है, जबकि आईफोन 15 प्लस में 6.7 इंच की स्क्रीन मिलेगी। आईफोन 15 को इस बार बेहतर बैटरी लाइफ के साथ लांच किया गया है। वहीं इसके दोनों मॉडल में यूजर्स को टाइप सी पोर्ट का सपोर्ट भी मिलेगा।

क्या होगी आईफोन 15 सीरीज के फोन की कीमत?

बता दे आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस में एप्पल ने A16 बायोमेट्रिक चिपसेट का सपोर्ट दिया है। इसे खरीदने के लिए आपको 799 डॉलर यानी करीबन 66,230 रुपए खर्च करने होंगे, जबकि आईफोन 15 प्लस को आप 899 डॉलर यानी करीबन 74,518 रुपए में खरीद कर ले जा सकते हैं। बात एप्पल आईफोन प्रो और एप्पल आईफोन प्रो मैक्स की कीमत की करें तो बता दे कि आईफोन 15 प्रो की कीमत 999 डॉलर है, जबकि आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत 1199 डॉलर रखी गई है।

Also Read:  आपके फोन के अंदर लगा है सोना-चांदी, जानें एक फोन में कितने ग्राम सोना लगाया जाता है?

ये भी पढ़ें- Apple Macbook: Apple का सस्ता लैपटॉप जल्द होगा लॉन्च, 20 हजार के रेंज मे आने की उम्मीद

इसके अलावा आपको आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स में भी बेहतरीन डिस्प्ले दी गई है। आईफोन 15 प्रो में 6 इंच और आईफोन 15 प्रो मैक्स में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है। कंपनी ने अपने इन दोनों मॉडल में टाइटेनियम ग्रेड का इस्तेमाल किया है। खास बात यह है कि यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जो तीन नैनोमीटर प्रोग्रेस से चलता है।

आईफोन 15 की नई सीरीज में नहीं मिलेगा ‘म्यूट बटन’(iphone 15 launch)

इसके साथ ही बता दे की एप्पल कंपनी ने इस बार आईफोन 15 की अपनी सीरीज में ट्रेडिशनल म्यूट बटन नहीं दिया है। म्यूट बटन की जगह अब कंपनी यूजर्स को एक्शन बटन ऑफर कर रही है। इस बटन की मदद से आप अपने फोन को साइलेंट कर सकते हैं। साथ ही आप इसे फ्लाइट मोड में भी एक्टिवेट कर सकते हैं। एप्पल आईफोन 15 प्रो और एप्पल आईफोन 15 प्रो मैक्स के मॉडल में कंपनी ने रियर साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप भी दिया है, इसमें भी प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है साथ ही आईफोन 15 प्रो मैक्स में एप्पल में 5x ऑप्टिकल जूम का सपोर्ट भी दिया है।

Share on