ये रहा OnePlus का सबसे सस्ता फोन, 50 MP कैमरा और दमदार बैटरी के साथ मिलेगी ये सुविधा

चीन की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने जल्द एक नया और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। याद दिला दे हाल ही में चीन की इस समार्टफोन कंपनी ने OnePlus Nord CE 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसे लेकर लोगों ने काफी अच्छा फीडबैक दिया। वहीं अब ये ही कंपनी OnePlus Nord CE 2 के बाद अब OnePlus Nord CE 2 Lite मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक Oppo का ये नया फोन पहले के मुकाबले काफी कम कीमत पर लॉन्च किया जा रहा है। खास बात ये है कि यह फोन 20,000 रुपये से कम कीमत में लाया जा सकता है और इसके साथ मिलने वाले फीचर दूसरे मिलने वाली हाई प्राइस वाले फोन के जैसे होंगे।

OnePlus Nord CE 2 Lite

भारत का पहला एलसीडी डिस्प्ले फोन

हाल फिलहाल इस OnePlus Nord CE 2 Lite फोन से जुड़ी जानकारी और इसके डिजाइन के साथ इससे जुड़ी कुछ रिपोर्ट लीक हुई हैं। वहीं इस फोन की लीक हुई इमेज से ये सामने आया है कि इस नए फोन में पीछे की तरफ एक रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल होगा। साथ ही इसमें एलईडी फ्लैश के साथ एक ट्रिपल कैमरा भी सेट किया गया है। लीक तस्वीर के मुताबिक फोन के कोने गोल हैं और इसका पावर बटन को दाईं ओर रखा गया है, जो दूसरों से अलग है।

OnePlus Nord CE 2 Lite

whatsapp channel

google news

 

बता दे ये OnePlus Nord CE 2 Lite स्मार्टफोन में 6.59-इंच का फुल एचडी + फ्लूड डिस्प्ले के लुक में डिजाइन किया गया है। यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा और इसमें एक एलसीडी डिस्प्ले अटैच की भी उम्मीद एक्सपर्ट के द्वारा जताई जा रही है। बता दे यह भारत का पहला एलसीडी डिस्प्ले मोबाइल फोन है।

OnePlus Nord CE 2 Lite

OnePlus Nord CE 2 Lite फोन 5G सपोर्ट होगा और इसमें हुड के तहत एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC की सुविधा भी दी जायेगी। फोन में दो स्टोरेज वैरिएंट 6GB + 128GB और 8GB रैम तथा 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी और यह 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

Share on