ले लो दिल्ली में अपना घर! DDA ला रहा 4000 से ज्यादा फ्लैट की आवासीय योजना, महज 13 लाख मे मिलेगा 1 BHK

DDA Housing Scheme 2023: दिल्ली में अपना घर खरीदने का सपना हर कोई देखता है। ऐसे में इस सपने को साकार करने के लिए अक्सर लोग सस्ते दाम पर फ्लैट खरीदने के ऑप्शंस को तलाशते हैं। अब आपके इस सपने को पूरा करने के लिए डीडीए की हाउसिंग स्कीम आ गई है। बता दे डीडीए 2 महीने के अंदर दिल्ली के विभिन्न इलाकों में 4000 से ज्यादा फ्लैट की आवासीय योजना को शुरू करने वाला है, जिसमें आप 1 बीएचके, 2 बीएचके और 3 बीएचके के फ्लैट की बुकिंग कर सकते हैं। अगर आप बुकिंग करना चाहते हैं तो डीडीए की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें, क्योंकि वह जल्द ही तारीखों का ऐलान भी करने वाला है। दिल्ली विकास प्राधिकरण ने अपने फ्लैट्स की कीमतें और अन्य सुविधाएं राजधानी दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी दे रखी है।

डीडीए ला रहा जबरदस्त हाउसिंग स्कीम(DDA Housing Scheme 2023)

बता दे डीडीए की ओर से इस योजना के लिए एक कंसल्टेंट की नियुक्ति भी की गई है, जो डीडीए के फ्लैट्स को भी प्राइवेट बिल्डरों की तरह ही बनाने के काम पर ध्यान देगा। इसके साथ ही खरीदार अपने मन मुताबिक फ्लैट में मार्बल और फर्नीचर भी लगा सकेंगे। डीडीए फ्लैट्स की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए इस बार नई रणनीति तैयार की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक डीडीए आने वाले दिनों में अपनी इस हाउसिंग योजना के तहत हजारों फ्लैट एक निर्धारित कीमत पर सेल करेगा। इस दौरान ‘पहले आओ पहले पाओ’ जैसी आवासीय योजना में बेहतर रिजल्ट मिलने के बाद डीडीए ने नया प्लान तैयार किया है। बता दे डीडीए की ओर से पहली बार ऐसी योजना की शुरुआत की जा रही है, जिसमें कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है। लोगों को अपने विकल्प के हिसाब से फ्लैट चुनने का मौका भी इसमें मिलेगा। इसी की तर्ज पर इस साल नवंबर में एक बार फिर डीडीए की इस आवासीय योजना को शुरू किया जाएगा।

कितनी होगी डीडीए के इन फ्लैट्स की कीमत

बता दे कि इस बार डीडीए अपनी इस हाउसिंग स्क्रीम के तहत 4000 से ज्यादा फ्लैट लेकर आ रहा है। इन फ्लैटों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बेचा जाएगा। एक कमरे का फ्लैट 13 लाख रुपए से 22 लाख रुपए में मिलेगा। 2 कमरे के फ्लैट की कीमत लगभग 1 करोड रुपए रखी जाएगी। इस तरह 3 बीएचके के फ्लैट की कीमत एक से डेढ़ करोड़ के बीच होगी।

whatsapp channel

google news

 

डीडीए ने किया इस बार अपने हाउसिंग स्कीम के नियमों में बदलाव

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की ओर से बीते दिनों ही आवासीय योजना के नियमों में बदलाव किया गया है, जिसके मुताबिक अब ऐसे लोग भी डीडीए की हाउसिंग स्कीम के फ्लैट ले सकेंगे, जिनके पास पहले से ही दिल्ली में घर या प्लाट है। पहले यह नियम नहीं था।

ये भी पढ़ें- इस इलेक्ट्रिक बाइक ने खत्म किया सारा टेंशन, दमदार पॉवर और सिगंल चार्ज में 180KM की रेंज; अब और क्या चाहिये?

बता दे इस साल डीडीए ने अब तक 1,763 फ्लैट बेचे हैं। इसमें नरेला और द्वारका में 199 फ्लैट की सेल की गई है। इस तरह जसोल में भी अब तक 41 एचआईजी फ्लैट बुक किये जा चुके हैं। डीडीए ने अपना फ्लैट बुक करने के लिए ईडब्ल्यूएस बुकिंग शुल्क 50,000 रुपए और एलआईजी के लिए एक लाख रुपये जमा करने की फीस निर्धारित की है। बता दे डीडीए की एलआईजी आवास योजना दिल्ली के लोकपुरम, रोहिणी, सीरसपुर और नरेला में है।

Share on