इस इलेक्ट्रिक बाइक ने खत्म किया सारा टेंशन, दमदार पॉवर और सिगंल चार्ज में 180KM की रेंज; अब और क्या चाहिये?

ABZO VS01 Electric Bike: देश में लगातार बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों के क्रेज को देखते हुए तमाम वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक गाडियां लांच कर रही है। इस कड़ी में हाल ही में घरेलू ब्रांड ABZO मोटर्स ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक ABZO VS01 को लॉन्च कर धमाकेदार एंट्री की है। कंपनी की इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत 1.8 से 2.22 लाख रुपए एक्स शोरूम बताई जा रही है। खास बात यह है कि इस बाइक को लॉन्च करने के पीछे कंपनी का उद्देश्य पर्यावरण को प्रदूषण से बचाना है। ऐसे में आइये हम आपको इस ABZO VS01 इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत से लेकर इसके फीचर और इसके खासियत के साथ-साथ इसके रेंज के बारे में डिटेल में बताते हैं…

ABZO VS01 Electric Bike की खासियत

सबसे पहले बात ABZO VS01 ई-बाइक के लुक की करते हैं। बता दे इसका रेट्रो-थीम वाला क्रूजर डिजाइन हर किसी का दिल जीत रहा है। कंपनी ने इसे कुल 4 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है, जिसमें इंपीरियल रेड, ब्लैक, माउंटेन व्हाइट और जॉर्जियाई बे कलर शामिल हैं। इसके साथ ही बाइक में एलईडी हेडलाइट्स और टेललैंप्स के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्यूबलेस टायर भी आपकों ऑफर किये गए हैं।

ये भी पढ़ें- भारत में लॉन्च हुई हुंडई i20 फेस्लिफ्ट कार, 26 सेफ्टी फीचर के मिलेंगे 6 एयरबेग, जाने कीमत

साथ ही बता दे कि इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपकों 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिये गए हैं। वहीं बात इसके डायमेंशन की करें तो इसकी लंबाई 1,473 एमएम, सीट हाइट 700 एमएम और 158 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस ऑफर किया गया है। साथ ही इसमें आपको इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स के तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं।

ABZO VS01 की रेंज, बैटरी और स्पेसिफिकेशंस कैसा है?

अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक ABZO VS01 को लेकर कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज में 180 किलोमीटर की रेंज देती है। साथ ही इसमें 72V 70Ah क्षमता की लिथियम-आयन बैटरी पैक भी दिया गया है। इस ABZO VS01 बाइक का इंजन काफी दमदार है, जो 8.44 बीएचपी की पावर और 190 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। सुरक्षा के लिहाज से इसमें रिजनरेटिव ब्रेकिंग तकनीक और दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दी गई है।

ABZO VS01 की बैटरी

कंपनी अपनी ABZO VS01 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आपकों दमदार बैटरी, मोटर और कंट्रोलर ऑफर कर रही है। साथ ही इनपर 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और 3 साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी दी गई है। ABZO VS01 बाइक की बैटरी को फुल चार्ज होने में 6.30 घंटे का समय लगता है। वहीं कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी की लागत मोटरसाइकिल की लागत का 45 प्रतिशत हिस्सा है।

Kavita Tiwari