Anupamaa फेम रुपाली गांगुली ने बयां किया अपना दर्द, बोली- जूठी प्लेटें धो-धो बनी हूँ अनुपमा

छोटे पर्दे पर इन दिनों एक सीरियल लोगों के दिलों दिमाग पर चढ़ा हुआ है। सीरियल का नाम है अनुपमा (Anupamaa)अनुपमा का हर किरदार लोगों को बेहद पसंद है, लेकिन बात अगर रूपाली गांगुली की हो तो हर कोई उनका मुरीद नजर आता है फिलहाल अनुपमा फेम रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस बन गई हैं। इतना ही नहीं वह सोशल मीडिया पर भी इन दिनों काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं।

Rupali Ganguly

हाल ही में अपने एक इंटरव्यू (Rupali Ganguly Interview) के दौरान रूपाली गांगुली ने बताया कि भले ही मैं एक डायरेक्टर की बेटी हूं, लेकिन जिंदगी काफी मुश्किलों से गुजरी है। दरअसल जब उनके पिता (Rupali Ganguly Father) की दो फिल्में फ्लॉप हो गई, तो उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा और घर की आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई।

Rupali Ganguly

whatsapp channel

google news

 

तंगहाली में गुजरा रुपाली गांगूली का जीवन

एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू के दौरान अपनी जिंदगी के साथ-साथ इंडस्ट्री के भी कई पहलुओं पर खुलकर बात की। रूपाली गांगुली ने बताया कि मेरे पिता अनिल गांगुली एक फिल्म एक मेकर थे। वह फैशन इंडस्ट्री के साथ ही फिल्में बनाते थे। ये उन दिनों की बात है जब घर बेचकर फिल्में बनाई जाती थी। हमारी खराब किस्मत थी कि पापा की दो से तीन फिल्में लगातार फ्लॉप हो गई और हम सड़क पर आ गए। मैंने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखें। पिता के फ्लॉप फिल्मों के बाद मैंने अपने करियर को सीरियस लेना शुरू कर दिया।

Rupali Ganguly

कास्टिंग काउच पर खुलकर बोलीं रूपाली गांगुली

रूपा गांगुली ने इस दौरान इंडस्ट्री के कास्टिंग काउच को लेकर भी खुलकर बात की उन्होंने बताया की। उस समय इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का चलन था, लेकिन मैंने अपने पिता से वादा किया था कि मैं अपनी गरिमा को कभी नहीं खोऊंगी। मैंने कास्टिंग काउच के डर से दादर कैटरिंग के होटल में मैनेजमेंट का काम करना शुरू किया।

Rupali Ganguly

घर की आर्थिक स्थिति डगमगाई हुई थी और उस पर पापा की तबीयत खराब थी, ऐसे में मैने कैटरिंग कॉलेज के जरिए वेटर का काम भी किया। जहां मुझे ₹180 प्रति घंटे मिलते थे। पैसे के लिए मैंने और भी कई काम किए इसके साथ ही दूसरी ओर मैने स्टेज पर अपनी एक्टिंग को भी चालू रखा।

Rupali Ganguly

जेब में नहीं थे टिकट के पैसे

रूपाली गांगुली ने बताया कि अपने पहले ऑडिशन में जाने के लिए मेरे पास बस का किराया भी नहीं था। मेरे पास बस एक ही मौका था, तो मैं डायरेक्टर के पास गई और उनसे काम के लिए रिक्वेस्ट की। वह चाहते तो नहीं थे पर मेरे कहने पर मुझे दूसरे दिन भी बुलाया। दूसरे दिन मैं बस से गई और ऑडिशन दिया। इसके बाद उन्होंने मुझसे 6 सीन करवाएं और बाकी आज सब जानते हैं।

Share on