बिहार के बाहुबली के दामाद इस सरकारी स्कूल से है पढ़े, बिना कोचिंग पास की है UPSC परीक्षा

Surbhi Anand Husband Rajhans Singh: बिहार के पूर्व सांसद और बाहुबली आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी 15 फरवरी 2023 को सिविल सर्वेंट राजहंस सिंह से हुई है। दोनों की यह शादी की बेहद ग्रैंड तरीके से राजधानी पटना के मैरिज हॉल में हुई। ऐसे में आइए हम आपको बाहुबली सांसद आनंद मोहन के दामाद राजहंस के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं और साथ ही उनकी मेहनत और उनकी यूपीएससी की जर्नी के बारे में भी बताते हैं।

Surbhi Anand Husband Rajhans Singh

यह बात तो सभी जानते हैं कि आनंद मोहन के गिनती बिहार के दबंग नेताओं में होती है। 15 फरवरी 2023 को आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी IRTS ऑफिसर राजहंस हुई है। सुरभि आनंद और राजहंस की शादी की चर्चा बीते एक हफ्ते से सुर्खियों का केंद्र बनी हुई है।

Surbhi Anand Husband Rajhans Singh

whatsapp channel

google news

 

कौन है बाहुबली आनंद मोहन के इकलौते दमाद

बिहार के बाहुबली आनंद मोहन के दामाद का नाम राजहंस सिंह है, वह एक IRTS ऑफिसर है। उनका परिवार किसान है और बेहद सादा जीवन जीना पसंद करता है। आनंद मोहन और राजहंस के परिवार एक-दूसरे को कई सालों से जानते हैं। ऐसे में आनंद मोहन के परिवार के सामने राजहंस सिंह के ही परिवार ने ही सुरभि आनंद से शादी का प्रस्ताव रखा था, जिसे उन्होंने मंजूर किया।सुरभि आनंद के भाई चेतन आनंद और राजहंस सिंह बचपन के दोस्त हैं। संपति के मामले में भी राजहंस का परिवार आनंद मोहन के बराबर है, बता दे उनके पास करीब 100 बीघा जमीन है।

Surbhi Anand Husband Rajhans Singh

कितनी पढ़े-लिखे है सुरभि आनंद के पति राजहंस सिंह

बात बाहुबली आनंद मोहन के दामाद राजहंस सिंह की पढ़ाई लिखाई की करें तो बता दे कि वह मुंगेर के सरकारी स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर से पढ़े हुए हैं। शुरुआती पढ़ाई उन्होंने यहीं से की है और उसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए पटना चले गए थे। इसके बाद उन्होंने हैदराबाद के एनआईटी दुर्गापुर से बीटेक की डिग्री हासिल की। राजन सिंह पढ़ाई में कितनी तेज है इस बात का अंदाजा तो आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली थी।

Surbhi Anand Husband Rajhans Singh

बता दे राजहंस सिंह ने टाटा ग्रुप में नौकरी करने के दौरान साल 2019 में यूपीएससी की परीक्षा दी थी। पहले दो प्रयास में असफल रहे थे, लेकिन तीसरे प्रयास में उन्होंने 660वीं रैंक हासिल कर IRTS यानी रेलवे सर्विस में सरकारी अधिकारी की नौकरी हासिल कर ली थी। इस दौरान सबसे खास बात यह थी कि उन्होंने बिना किसी कोचिंग के यूपीएससी का एग्जाम पास किया था।

Surbhi Anand Husband Rajhans Singh

सुरभी आनंद और राजहंस सिंह के परिवार में बेहद पुरानी और करीबी रिश्ते हैं। ऐसे में उनकी शादी की चर्चा काफी लंबे समय से सुर्खियों का केंद्र बनी हुई थी। बता दे बेटी की शादी में शामिल होने के लिए आनंद मोहन 15 दिन पहले ही जेल से पैरोल पर छूट कर बाहर आए थे।

Share on