एक वक़्त अमिताभ बच्चन के पास बेटे को पढ़ाने तक के नहीं थे पैसे, पत्नी जया ने बदल दी थी किस्मत

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bacchan) ने अपने कामयाबी के इस सफर की कहानी अपनी मेहनत के दम पर लिखी है। अमिताभ बच्चन को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए एक लंबे संघर्ष (Amitabh Bacchan Bollwood Journey) से गुजरना पड़ा है। यह बात बेहद कम लोग जानते हैं कि भले ही आज अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड इंडस्ट्री का एंग्री मैन कहा जाता है, लेकिन एक दौर में उन्हें इंडस्ट्री के फ्लॉप हीरो का तमगा भी दिया गया था। यह वह दौर था जब अमिताभ की 12 फिल्में लगातार फ्लॉप (Amitabh Bacchan Was given 12 Flop Film Continue) साबित हुई थी।

अमिताभ बच्चन का बॉलीवुड सफर (Amitabh Bacchan Bollywood Journey)

11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन का 80वां जन्मदिन है। ऐसे में हर कोई उनकी जिंदगी से जुड़े उतार चढ़ावों से लेकर उनकी कामयाबी कहानी और उनके बॉलीवुड सफरनामा के बारे में जानने को बेताब है। गूगल पर उनकी जर्नी को इस समय सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है। अमिताभ बच्चन ने साल 1969 में सात हिंदुस्तानी फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। हालांकि उनकी पहली फिल्म ही सुपर फ्लॉप साबित हुई।

लगातार 12 फिल्में फ्लॉप दे चुके है अमिताभ

पहली फिल्म के फ्लॉप होने के बाद अमिताभ बच्चन को सफलता का स्वाद चखने के लिए एक लंबे संघर्ष से गुजरना पड़ा था। सात हिंदुस्तानी के बाद अमिताभ बच्चन की 12 फिल्में लगातार फ्लॉप रही थी। हालात तो यह भी आ गए कि उन्हें इंडस्ट्री का फ्लॉप हीरो कहा जाने लगा। वहीं अमिताभ बच्चन को मिला फ्लॉप हीरो का तमगा उनके लिए इस कदर परेशानी की वजह बन गया कि इंडस्ट्री की कोई भी हीरोइन उनके साथ काम करने को तैयार नहीं थी।

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  Janhvi Kapoor: हॉट ड्रेस पहन जान्हवी कपूर अजय जी से मिलने पहुंची, लोगो ने कहा उनकी उम्र हो चुकी है

Amitabh Bacchan

जया बच्चन बनीं थी अमिताभ का लकी चार्म

4 साल बाद साल 1973 में अमिताभ बच्चन की किस्मत उस वक्त चमकी जब उनकी फिल्म जंजीर रिलीज हुई। इस फिल्म ने उनकी किस्मत को पलट कर रख दिया। लगातार फ्लॉप फिल्में देने वाले अमिताभ बच्चन इस फिल्म से हर जगह छा गए। इतना ही नहीं उनके साथ काम से इनकार करने वाली हीरोइने भी अब उनके साथ काम करने को राजी हो गई। खास बात यह है कि इस फिल्म में उनके साथ जया बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आई थी। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि जया बच्चन अमिताभ बच्चन का लकी चार्म रही है।

Amitabh Bacchan

1999 में दिवालिया होने वाले थे अमिताभ बच्चन

अभिषेक बच्चन ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें अपने कॉलेज की पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी थी, क्योंकि अमिताभ बच्चन की फाइनेंसियल कंडीशन काफी खराब हो गई थी। साल 1999 में एक वक्त ऐसा आया जब वह दिवालिया होने की कगार पर आ गए थे।

दरअसल उनकी ABCL यानी अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेट प्राइवेट लिमिटेड (Amitabh Bacchan Corporate Limited) कंपनी ने साल 1996 में बेंगलुरु में मिस वर्ल्ड इवेंट के मैनेजमेंट का काम लिया था। इस इवेंट में उन्हें 7 करोड रुपए का घाटा हुआ था। इसके बाद इस कंपनी ने मृत्युदाता नाम की फिल्म बनाई, वह भी पूरी तरह फ्लॉप हुई। एबीसीएल की असफलता की वजह से अमिताभ बच्चन की प्रॉपर्टी तक जब्त कर ली गई थी।

इसके बाद यश चोपड़ा ने मोहब्बतें फिल्म में उन्हें रोल दिया। ये फिल्म हिट साबित हुई और एक बार फिर अमिताभ बच्चन ने अपनी कामयाबी की पारी को खड़ा करते हुए अपनी सफलता की सीढ़ी चढ़ना दोबारा शुरू किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आज अमिताभ बच्चन 3500 करोड़ के मालिक हैं।

Share on