हेमा मालिनी नहीं बनाना चाहती थी अमिताभ बच्चन की ‘बच्चों’ की माँ, फिर इस वजह से हुई राजी

Hema Malini: बॉलीवुड इंडस्ट्री की ड्रीमगर्ल कहीं जाने वाली हेमा मालिनी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों जिंदगियों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रही हैं। ऐसे में बॉलीवुड गलियारों में हेमा मालिनी की कई ऐसी कहानियां रही है, जो बेहद दिलचस्प है। इनमें से एक कहानी सुपरहिट फिल्म बागवान से जुड़ी है। दरअसल जब हेमा मालिनी को बागवान फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई गई थी, उस वक्त उन्होंने उस रोल को करने से मना कर दिया था।

Hema Malini ने बताया कि इस फिल्म में उन्हें 4 बच्चों की मां का रोल करना था और यह बात सुनकर हेमा मालिनी ने कहा कि वह खुद को इस रोल के लिए अनफिट मानती है। यह किरदार उनके लिए नहीं है। वह स्क्रिप्ट की डिमांड से कन्वेंस नहीं हो पाई और उन्होंने कहा कि वह इस रोल में नहीं जमेगी, लेकिन अचानक तभी कुछ ऐसा हुआ कि हेमा मालिनी ने इस फिल्म के लिए हां कर दिया। इसके पीछे की वजह बेहद दिलचस्प थी।

हिट रही है हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन की जोड़ी (Hema Malini and Amitabh Bachchan)

हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन की जोड़ी जिस फिल्म में भी साथ नजर आई है, वह फिल्म सुपरहिट साबित हुई है। बता दे हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन ने साल 2004 में आई यश चोपड़ा की फिल्म वीर-जारा में भी एक साथ काम किया था। दोनों स्क्रीन पर एक साथ नजर आए थे। इस फिल्म में उनकी जोड़ी बेहद कमाल की थी। ऐसे में हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि साल 2003 में आई बागवान फिल्म की कहानी जब उन्हें सुनाई गई, तो उन्हें उनका रोल पसंद नहीं आया था।

इतना ही नहीं Hema Malini इस दौरान अपने रोल को लेकर यह भी कहा था कि मुझे याद है कि मैं रवि चोपड़ा की फिल्म की स्क्रिप्ट सुन रही थी। मेरी मां मेरे साथ बैठी थी। उनके जाने के बाद मैंने कहा- 4 इतने बड़े-बड़े लड़कों की मां का रोल करने को बोल रहे हैं, मैं कैसे कर सकती हूं…। यह सुनकर मेरी मां ने भी कहा- नो…नो…नो… तुम्हें ये करना चाहिए।

whatsapp channel

google news

 

इसके बाद मैंने मां से इस बारे में पूछा कि- आखिर आप ऐसा क्यों कह रही हैं? तो उन्होंने कहा कि- यह बहुत ही प्यारी स्टोरी है। तुम्हें इसे करना ही होगा। मां की बात सुनने के बाद मैंने कहा- ओके, मैं इसे करूंगी। काफी लंबे समय बाद मैं स्क्रीन पर दोबारा काम कर रही थी। तो मैंने सोचा कि मैं ऐसी फिल्म क्यों करूं, लेकिन मेरी मां ने जब मुझे उसके लिए कन्वेंस किया तो मैं बागवान फिल्म को करने के लिए राजी हो गई।

ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र से शादी पर हेमा मालिनी का छलका दर्द, कहा- नहीं रहते साथ, अकेले किया बच्चे की परवरिश

Share on