80 साल के अमिताभ बच्चन के पास मुंबई में हैं 5 बंगले, घर में लगी 4 करोड़ की पेंटिंग; जाने नेटवर्थ

Amitabh Bachchan Net Worth: बॉलीवुड के शहंशाह 11 अक्टूबर को 80 साल (Amitabh Bachchan Age) के हो जाएंगे। अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक कहा जाता है। उन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों में एक ऐसी छाप बनाई है, जिसका जिक्र शब्दों में कर पाना बेहद कठिन है। अमिताभ बच्चन के लिए बुलंदियों का यह मुकाम हासिल करना इतना आसान नहीं था।

फिल्मों में आने से पहले उन्होंने कोलकाता में एक मैनेजिंग एजेंसी में एडजेक्टिव के पद पर भी काम किया था। इस दौरान उनको सैलरी (Amitabh Bachchan Salary) के तौर पर ₹500 मिलते थे। बाद में उनकी यह सैलरी बढ़कर ₹800 हो गई थी। ऐसे में अमिताभ बच्चन की आज की नेटवर्थ (Amitabh Bachchan Net Worth) की बात करें, तो बता दे कि एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आज अमिताभ बच्चन 3500 करोड रुपए की नेटवर्थ के मालिक है। अमिताभ सालाना 60 करोड रुपए की कमाई करते हैं।

Amitabh Bachchan

बच्चन बैक टू द बिगिनिंग के साथ मनेगा जश्न

अमिताभ बच्चन का 80 वा जन्मदिन बेहद शानदार तरीके से मनाया जाएगा। उनके इस जन्मदिन के मौके पर 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक बच्चन बैक टू द बिगिनिंग नाम से एक विशेष फिल्म समारोह भी किया जा रहा है। यह फेस्टिवल 17 भारतीय शहरों के 22 सिनेमा हॉल में चलेगा।

whatsapp channel

google news

 

Amitabh Bachchan

मुंबई में अमिताभ के पास है 5 आलीशान बंगले

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के पास मुंबई में 5 आलीशान बंगले हैं। उनके 4 बंगलों के नाम जलसा, जनक, प्रतिक्षा और वत्स है। अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ मुंबई के जुहू इलाके में स्थित जलसा बंगले में रहते हैं। इस बंगले की कीमत लगभग 120 करोड रुपए के करीब है। यह बंगला निर्देशक रमेश सिप्पी ने अमिताभ को फिल्म सत्ते पे सत्ता के सफल होने पर भुगतान के तौर पर दिया था।

अमिताभ बच्चन के दूसरे बंगले का नाम प्रतीक्षा है, जिसकी कीमत ₹160 के करीब है। बता दे इस बंगले में वह अपने पिता के साथ रहते थे। बिग बी के जनक बंगले में उनका ऑफिस है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में उनका पैतृक आवास भी है। इस जगह को अमिताभ बच्चन ने एक शैक्षणिक ट्रस्ट के तौर पर तब्दील कर दिया है। देश भर में अमिताभ बच्चन के पास कई प्रॉपर्टीज है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो देश के बाहर फ्रांस में भी अमिताभ बच्चन के पास एक प्रॉपर्टी है।

Amitabh Bachchan

 ‘जलसा’ में लगी है 4 करोड़ की पेंटिंग

अमिताभ बच्चन के घर में लगी एक बुल पेंटिंग जो कि उनके दिवाली तस्वीरों में भव्य बैकड्राप का काम भी करती है। इस पेंटिंग की कीमत 4 करोड़ रुपए के करीब है। बता दे इस पेंटिंग को मंजीत बावा ने साल 1941-2008 में बनाया था। मंजीत बावा एक ऐसे पेंटर है, जिनकी कला की दुनियाभर में सराहना की जाती है। ऐसे में उनकी ये पेंटिंग दुनिया की बेशकीमती पेंटिंग्स में से एक है। यह पेंटिंग अमिताभ बच्चन के जलसा घर के लिविंग रूम में लगी हुई है।

अमिताभ बच्चन का लग्जरी कार कलेक्शन 

बच्चन जी  के पास कुल 11 लग्जरी ब्रांड की कारें है, जिनमें लेक्सस, रॉल्स रॉयल फैंटम, 2 बीएमडब्ल्यू, 3 मर्सडीज कारें शामिल है। बता दे अमिताभ बच्चन का लकी नंबर 2 है। उनके जन्म की तारीख का जोड़ भी 2 ही है। यहीं वजह है कि उनकी सभी कारों के नंबर में भी 2 अंक जरूर मिलता है।

Amitabh Bachchan

260 करोड रुपए के प्राइवेट जेट में सफर करते हैं अमिताभ

अमिताभ बच्चन भारत के उन चुनिंदा हस्तियों में से एक हैं, जिनके पास अपना एक प्राइवेट जेट भी है। अमिताभ बच्चन के पास 260 करोड रुपए की कीमत का एक प्राइवेट जेट है। वह अपने इसी प्राइवेट जेट में सफर करते हैं। बता दे अमिताभ बच्चन के प्राइवेट जेट की सबसे पहली झलक तब सामने आई थी, जब अभिषेक बच्चन ने अपनी सोशल मीडिया पर उसकी एक तस्वीर साझा की थी। इस दौरान अभिषेक ने अपने पिता को प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार जीतने के लिए इस तस्वीर को साझा करते हुए बधाई दी थी।

Share on