Affordable Electric Cars: इन इलेक्ट्रिक कारों ने देश मे मचा रखी है धूम, कीमत से फीचर तक है शानदार

Affordable electric cars: भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक गाड़ियां मौजूद है। आज के समय में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है। इन गाड़ियों के शानदार रेंज और बेहतरीन लुक की वजह से लोग इसे अधिक पसंद करते हैं। आप अगर इलेक्ट्रिक कर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए मार्केट में मौजूद इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट लेकर आए हुए हैं।

Affordable Electric Cars: देखिए बेस्ट माइलेज वाली शानदार इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट

Tata nexon EV

भारत के बाजार में सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनियां मौजूद है। देश में EV सेगमेंट में सबसे पॉपुलर कारों में से TATA NEXON EV एक है। यह 30.2kWh का बैट्री पैक के साथ आती है और इसका रेंज 312 किलोमीटर प्रति घंटा है। योर फास्ट चार्जिंग से लैस है और इसकी कीमत 14.74 लख रुपए से लेकर 19.74 लख रुपए तक है।

Mahindra XUV 400

whatsapp channel

google news

 

महिंद्रा की यह पहली इलेक्ट्रिक SUV है और इसमें 39.4kWh का बैट्री पैक मिलता है। बात अगर इसके रेंज की करें तो सिंगल चार्ज पर यह 456 किलोमीटर का रेंज देती है। इसको जीरो से 80% तक चार्ज करने में 50 मिनट का समय लग जाता है। इसकी कीमत 15 लाख से लेकर 19 लाख तक है।

Tata tigor

यह टाटा के लिस्ट में शामिल एक बेहतरीन car है। यह देखने में छोटी होती है और इसमें 19.2kWh का बैट्री पैक मिलता है साथ ही इसके रेंज की बात करें तो 315 किलोमीटर का यह रेंज देती है। बात अगर इस गाड़ी करे कीमत की करें तो इसकी कीमत 8.69 लख रुपए है।

Also Read:Bajaj CNG Bike:मार्केट में धमाल मचाने आ रही है CNG BIKE,फीचर्स की होगी भरमार,कीमत होंगे बेहद कम

MG comet EV

भारत के बाजारों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है जिसको देखते हुए MG ने एक छोटी इलेक्ट्रिक गाड़ी को लांच किया है और यह इलेक्ट्रिक CAR फीचर स्टाइल एक्सटीरियर और इंटीरियर में काफी अच्छी है। सिंगल चार्ज पर या 230 किलोमीटर का रेंज तय करती है और इसकी कीमत 10.63 लाख रुपए है।

Share on