पिंडदान करने बिहार का गया पहुचें एक्टर संजय दत्त, बोले- गया मेरा ननिहाल; आज भी मौजूद है इनकी हवेली

Sanjay Dutt In Bihar: फिल्म स्टार संजय दत्त विशेष चार्टर्ड विमान से गुरुवार को दोपहर 2:30 बजे गया हवाई अड्डा पहुंचे थे. इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सड़क मार्ग से सीधे एयरपोर्ट से विष्णु पद पहुंचे और वहां उन्होंने कल पांडा अमरनाथ मेंहरबार और विश्वनाथ मेहरवार के निर्देशन में अपने पिता सुनील दत्त और माता नरगिस सहित कुल के अन्य लोगों का पिंडदान किया. पिंडदान करने के बाद उन्होंने विष्णु पद मंदिर के गर्भ गृह में भगवान श्री विष्णु चरण की पूजा अर्चना व तुलसी स्नान की. उन्होंने भगवान विष्णु के चरण का जलाभिषेक और दुग्ध अभिषेक भी किया.

गया में है Sanjay Dutt का ननिहाल

पत्रकारों से बातचीत में संजय दत्त ने कहा कि गयाजी उनका ननिहाल है.यहां आकर उन्हें काफी अच्छा लगा.श्री विष्णु पद प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल मणिलाल बारीक और अन्य सदस्यों ने संजय दत्त को भगवान विष्णु का चरण चीन प्रतीक देकर सम्मानित किया.

संजय दत्त ने कहा कि वह भगवान श्री राम के मंदिर के उद्घाटन में अयोध्या भी जरूर जाएंगे. संजय दत्त के आने की खबर सुनकर वहां पर भी जुड़ गई और उन्होंने हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. फिर वह वहां पर बैठकर एयरपोर्ट से रवाना हो गए.

गया में रहती थी संजय दत्त की नानी

फिल्म अभिनेता संजय दत्त का गया से काफी पुराना रिश्ता है. उनकी नानी जद्दनबाई एक जमाने में यहां की मशहूर गायकी हुआ करती थी. पंचायती अखाड़ा रोड स्थित डायट परिसर में यह हवेली अभी भी उपस्थित है. कहा जाता है की हवेली में महफिल सस्ती थी. उसे समय जद्दनबाई का गायन और नृत्य देखने बड़े-बड़े राजा रजवाड़ी के लोग आते थे. उनकी मां से उन्हें यह संगीत नृत्य विरासत में मिली थी.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: पवन सिंह को लेकर अक्षरा ने किया बड़ा खुलासा, कहा- पवन सिंह ने किया कॉल-  बोले ये बात

संजय दत्त बॉलीवुड के मशहूर एक्टर है और उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है. सोशल मीडिया पर संजय दत्त की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और लोग उन्हें बेहद पसंद करते हैं. बिहार के लोग भी संजय दत्त को देखने के लिए भीड़ लगा दिए थे. संजय दत्त ने सबका हाथ हिला कर अभिवादन भी किया.

Share on