एक टायर वाली इलेक्ट्रिक बाइक ने मचाया हंगामा! ना पेट्रोल पीती है ना बैलेंस खोती है; आपने देखी ये धांसू बाइक?

One Wheel Electric Bike Video Viral : देश के तमाम हिस्सों में इन दिनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों की प्रति रुझान तेजी से बढ़ रहा है। खासतौर पर इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की तरफ लोगों का झुकाव सबसे ज्यादा है। ऐसे में जहां एक ओर तमाम वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एक से बढ़कर एक स्कूटर, बाइक और साइकिल को लॉन्च करने में लगी हुई है, तो वही देश के तमाम हिस्सों में मौजूद इन्वेंशन करने वाले लोग भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपने इनेवेटिव कारनामे से हर किसी का ध्यान खींच रहे हैं।

हाल फिलहाल सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही इनोवेशन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने एक ऐसी जबरदस्त इलेक्ट्रिक बाइक बनाई है जो सिर्फ एक पहिए पर चलती है। जी हां आपने सही पढ़ा सिर्फ एक पहिये पर चलती है। इसके बावजूद यह बाइक ना अपना बैलेंस खोती है और ना ही ज्यादा पेट्रोल पीती है। क्या है इस बाइक की खासियत आइए हम आपको बताते हैं।

वायरल हुआ एक पहिए वाली बाइक का वीडियो (One Wheel Electric Bike)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, यह वीडियो एक पहिए पर चलने वाली बाइक का है। हैरानगी वाली बात यह है कि इस बाइक को चलाने वाला इसे बड़े आराम से चला रहा है। इस चलाते समय ना ही उसका बैलेंस बिगड़ रहा है और ना ही वह बाइक से गिर रहा है। अगर आप बाइक से उतर भी जाएंगे तो भी यह बाइक नहीं गिरेगी। बता दे इस बाइक को एक पहिए पर चलाने के लिए खास तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर तैयार किया गया है।

यहाँ देखें पूरी विडियो

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये एक इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसे एक पहिए पर सड़क पर दौड़ाया जा सकता है। इसके एक पहिए में सेल्फ बैलेंसिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह बाइक अपने आप बैलेंस बना लेती है। इतना ही नहीं इस बाइक को आप धक्का मारकर भी नहीं गिरा सकते है। इस बाइक को पावर देने के लिए इसमें लिथियम बैटरी अटैच की गई है। वही इसके पहिए के बीचो-बीच एक मोटर हब भी लगाई गई है, जिससे इसका पहिया घूमता है और खुद को बैलेंस भी रखता है।

ये भी पढ़ें- गजब हो चचा! बिना पढ़ाई बिना ट्रेनिंग बनाई ऐसी धांसू इलेक्ट्रिक बाइक, इसके आगे Hero और Honda को भूले लोग!

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा इस एक पहिए वाली बाइक का वीडियो हर किसी को हैरान कर रहा है। इस वीडियो को देखकर यह तो साफ है कि यह कोई साधारण चलने वाली बाइक नहीं है। इस बाइक को चलाने के लिए खास तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक पर बैठने के बाद आप जैसे ही इसके हैंडल को आगे झुकाएंगे, तो यह अपने आप चलना शुरू हो जाएगी। वहीं इस पर ब्रेक लगाने के लिए आपको इसे पीछे झुकाने की जरूरत है।

कैसे बनाई गई है यह एक पहिए वाली बाइक?

बता दे इसे एक पहिए वाली बाइक को कबाड़ से बनाया गया है। बाइक में लगा कोई भी उपकरण नया नहीं है, बल्कि कबाड़ के जुगाड़ से तैयार किया गया है। इसमें फ्रेम फाइबर और टायर सब कुछ पुराने इस्तेमाल किए गए हैं। इस एक टायर वाली बाइक को लेकर इसके निर्माता का दावा है कि यह फुल चार्ज में 40 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसकी बैटरी 5 से 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। यह एक टायर वाली बाइक इतनी जबरदस्त है कि इस पर सवार होकर आप भारी ट्रैफिक के बीच से भी अपनी जगह बनाकर रॉकेट की तरह वहां से निकाल सकते हैं।

Kavita Tiwari