70 पैसे के खर्च में 10 KM दौड़ेगी ये इलेक्ट्रिक साइकिल, डिस्क ब्रेक और एलसीडी डिस्प्ले के साथ मिल रहे कई धासू फीचर्स

Best electric cycle in india: बाजार में इन दोनों इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इस बढ़ते डिमांड में इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक के अलावा इलेक्ट्रिक साइकिल भी शामिल है। यही वजह है कि तमाम साइकिल निर्माता कंपनियां भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में उतर रही है। इस कड़ी में हाल ही में साइकिल निर्माता कंपनी स्ट्राइडर ने जीटा मैक्स इलेक्ट्रिक साइकिल (Stryder Zeeta Max Cycle) को लॉन्च किया है। इस ई-साइकिल को कंपनी ने ₹29995 की शुरुआती कीमत पर मार्केट में पेश किया है। यह साइकिल पेंडल असिस्ट समेत कई एडवांस फीचर से लैस बताई जा रही है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बेहद कम कीमत में चलती है।

Stryder Zeeta Max Cycle का खर्च(Best electric cycle )

सबसे पहले इलेक्ट्रिक साइकिल Stryder Zeeta Max Cycle के खर्च के ही बारे में बात करते हैं। बता दें इस इलेक्ट्रिक साइकिल को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 7 पैसे में 1 किलोमीटर तक चल सकती है। यानी आप इस पर 70 पैसे में 10 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते हैं। ऐसी में आइए हम आपको इस धांसू इलेक्ट्रिक साइकिल के फीचर से लेकर इसकी बैटरी क्वालिटी तक सब कुछ डिटेल में बताते हैं।

धांसू है Stryder Zeeta Max इलेक्ट्रिक साइकिल के फीचर

स्ट्राइडर जीटा मैक्स इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत 29,”95 है। कंपनी आपको इसमें कई जबरदस्त फीचर ऑफर कर रही है। बता दे इस इलेक्ट्रिक साइकिल को एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप इसे 35 किलोमीटर तक दौड़ा सकते हैं। कंपनी ने इसमें आपको 35 वोल्ट की लिथियम आयन बैटरी भी ऑफर की है, जिसे पूरी तरह से चार्ज करने में सिर्फ 4 घंटे का समय लगता है। इस साइकिल में पेंडल एसिस्ट की तकनीक भी दी गई है, जिसकी मदद से आप साइकिल को आराम से चढ़ाई वाली जगह पर भी चला सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 16 हजार में घर ले जाये ये सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल, झटपट चार्जिंग के साथ धांसू है इसकी रेंज

whatsapp channel

google news

 

Stryder Zeeta Max इलेक्ट्रिक साइकिल में राइडर को आरामदायक सफर देने के लिए कंपनी ने इसके आगे के पहिए में टेलिस्कोप फ्रॉक सस्पेंशन लगाया है। बता दें ये इलेक्ट्रिक साइकिल 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक दौड़ाई जा सकती है। Stryder Zeeta Max Cycle इलेक्ट्रिक साइकिल के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एक छोटा सा डिजिटल डिस्पले दिया गया है, जिसमें बैटरी लेवल इंडिकेटर के साथ-साथ स्पीड इंडिकेटर ओर मोड़ इंडिकेटर की जानकारी देख सकते हैं। वहीं राइडर की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसमें ऑटो का डिस्क ब्रेक भी दिया है।

Share on