आदिपुरुष के ट्रेलर लॉन्च में कृति सेनन को नहीं मिली बैठने की सीट, जमीन पर बैठ गई एक्ट्रेस

Adipurush Trailer, Kriti Sanon And Prabhas: लंबे इंतजार के बाद फाइनली 9 मई को दुनिया भर के 75 देशों में एक साथ प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर लॉन्च हो गया। आदिपुरुष का ट्रेलर काफी धमाकेदार अंदाज में लांच किया गया है। ऐसे में इस ट्रेलर ने लॉन्च के साथ ही यूट्यूब पर व्यूज के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है। अब तक आदिपुरुष फिल्म के ट्रेलर को कई मिलियन लोग देख चुके हैं।

बात आदिपुरुष फिल्म की कास्ट टीम की करें तो बता दें कि जहां इसमें साउथ के बाहुबली स्टार प्रभास प्रभु श्रीराम की भूमिका में नजर आए, तो वही कृति सेनन ने माता सीता का किरदार निभाया है। इस किरदार से कृति सेनन ने अपनी सादगी दिखा लोगों को अपना मुरीद बना दिया है। ट्रेलर लॉन्च के दौरान इवेंट में भी कृति सेनन बेहद खूबसूरत और सादे अंदाज में नजर आई। उनकी खूबसूरती की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

जमीन पर बैठ कृति ने देखा आदिपुरुष का ट्रेलर

कृति सेनन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे कृति सेनन आदिपुरुष फिल्म के ट्रेलर को देखने के लिए इवेंट में पहुंची, जहां इवेंट में डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर्स सभी लोग फ्रंट सीट पर बैठे हुए हैं और बाकी सभी लोग पीछे खचा-खच भरे हुए हैं। इस दौरान जब कृति सेनन को बैठने के लिए सीट नहीं मिलती, तो वह जमीन पर बैठकर ही ट्रेलर का लुत्फ उठाती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आदिपुरुष के ट्रेलर लॉन्च का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कृति सेनन फ्रंट रो में जमीन पर बैठी नजर आ रही हैं। दरअसल सीट ना खाली देखने पर कृति सेनन फिल्म डायरेक्टर ओम राऊत की सीट के सामने आकर नीचे जमीन पर बैठ जाती है। एक्ट्रेस को जमीन पर बैठा देख वहां मौजूद सभी लोग खड़े हो जाते हैं। इस दौरान कृति सेनन सभी को समझाते हुए और अपने चेहरे पर एक बेहद खूबसूरत सी स्माइल लिए हुए बैठने और कंफर्टेबल रहने की सलाह देती नजर आती है।

कब रिलीज होगी आदिपुरुष फिल्म 

कृति सेनन की सादगी फैंस को काफी पसंद आ रही है। यही वजह है कि लोग कृति सेनन के इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं इस दौरान कई लोग ऐसे भी हैं जो इसे कृति सेनन का पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं। बता दे प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर यह फिल्म 16 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। आदिपुरुष के ट्रेलर लॉन्च के बाद से फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।