Paresh Rawal ने मिस इंडिया से रचाई है शादी, बॉस की बेटी पर ही आ गया था दिल

पर्दे पर अपने बेहतरीन अभिनय से हर किसी का दिल जीतने वाले एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) आज किसी पहचान के मोहताज नही हैं। उन्होंने अपने लाजवाब एक्टिंग के दम पर सफलता की उच्चाइयों को छुआ है। वह इंडस्ट्री के उन एक्टरों की लिस्ट में शुमार हैं जिनकी कॉमिक टाइमिंग का हर कोई कायल है। हालांकि सिर्फ कॉमेडियन ही नही परेश रावल ने पर्दे पर हर तरह के किरदार को बखूभी निभाया है। फिर चाहे वो विलन का किरदार हो या फिर कोई पॉजिटिव किरदार। तीन दशकों से भी ज्यादा समय से लोगों का मनोरंजन करते आ रहे परेश रावल ने अपने बॉलीवुड करियर में लगभग 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है।

Paresh rawal

पहली नजर के दौरान ही किया था शादी करने का फैसला :-

आपको बतादें कि साल 1985 में रिलीज हुई फ़िल्म “अर्जुन” से परेश रावल ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। जिसके बाद फिर साल 1986 में संजय दत्त की फिल्म “नाम” से परेश रावल को एक अलग पहचान मिली। वैसे परेश रावल की निजी जिंदगी भी किसी फिल्म की कहानी से कम नही है। खबरों की माने तो, परेश रावल ने जब अपनी पत्नी स्वरूप संपत (Swaroop Sampat) को पहली बार देखा था तभी उन्होंने उनसे शादी करने का मन बना लिया था। तो चलिए ऐसे में आज हम आपको परेश रावल की प्रेम कहानी (Paresh Rawal love story) के बारे में बताते हैं जिसके बारे में बेहद कम लोग ही जानते होंगे।

Paresh rawal and swaroop sampat

इंटरव्यू में साझा किया किस्सा :-

हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए गए अपने इंटरव्यू में परेश रावल ने अपनी लव स्टोरी से जुड़ी कुछ खास बातें बताई थी। उन्होंने बताया था, ”मेरे करीबी दोस्त महेंद्र जोशी ने मुझे बताया था कि, स्वरूप, मेरे बॉस की बेटी हैं। लेकिन, मैं उनसे इतना प्यार करता था कि, अंत तक पूरी कोशिश करना चाहता था।” परेश ने आगे अपने इंटरव्यू में कहा, ”ये बात सुनकर मैंने अपने दोस्त को बिल्कुल फिल्मी जवाब दिया था, हालांकि, मैंने सच ही कहा था। मैंने कहा था, ‘ये लड़की मेरी वाइफ बनेगी। उस समय मेरे दोस्त महेंद्र जोशी मेरे साथ ही थे। उन्होंने मुझसे कहा था कि तुझे पता है, तू जिस कंपनी में काम कर रहा है, वो उसी कंपनी के बॉस की बेटी है तो मैंने बोला, ”किसी की भी बेटी हो, बहन हो, मां हो, मैं इसके साथ शादी करूंगा।”

Paresh rawal and swaroop sampat

मिस इंडिया रह चुकी हैं परेश रावल की पत्नी :-

मालूम हो कि काफी लंबे समय तक एक दूसरे के साथ रहने के बाद साल 1987 में परेश रावल ने स्वरूप संपत के साथ शादी की थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि स्वरूप पूर्व मिस इंडिया (Miss India Swaroop Sampat) रह चुकी हैं। जी हां, साल 1979 में उन्होंने इस खिताब को अपने नाम किया था। इसके बाद वह दूरदर्शन के सीरियल ‘ये जो है जिंदगी’ में शफी इनामदार के साथ नजर आई थी। बहुत कम लोगों को ये पता होगा कि सबसे पहले ये किरदार परेश रावल को मिला था मगर परेश ने इस रोल को ठुकरा दिया था जिसके बाद इसे शफी इनामदार को दे दिया गया था।

Kavita Tiwari