अमेरिकी बाइक कंपनी जीरो के साथ हीरो मिलकर लॉन्च करेगी धांसू इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, कब आएगी हीरो-जीरो बाइक?

Hero zero bike: हीरो मोटरकॉर्प ने मशहूर अमेरिकी कंपनी जीरो के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। खास बात यह है कि दोनों कंपनियों ने भारतीय बाजार में एक साथ कारोबार करने के लिए हाथ भी मिला लिया है, जिसका सीधे तौर पर यह मतलब है कि अब हीरो मोटरकॉर्प, हार्ले डेविडसन के अलावा भारत में जीरो इलेक्ट्रिक की बाइक को भी लॉन्च करेगी और बेचेगी। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि हीरोमोटोकॉर्प कंपनी जीरो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को साल 2025 तक लांच कर सकती है। ऐसे में आइए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं।

हीरो मोटोकॉर्प ने किया खुलासा

बता दे हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने अपनी एनुअल रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है कि हीरो हार्ले की पार्टनरशिप की तरह ही कंपनी ईवी सेगमेंट में भी धमाल मचाने की तैयारी कर रही है। बता दें कि हीरो मौजूदा समय में अपने नए ईवी ब्रांड Vida V1 Pro के जरिए मार्केट में छाई हुई है। हालांकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री और सर्विस हर जगह उपलब्ध नहीं है। साथ ही कंपनी अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट के विस्तार को लेकर तेजी से काम कर रही है।

हीरो के साथ अमेरिकी ईवी ब्रांड जीरो ने मिलाया हाथ (hero zero bike)

यह बात सभी जानते हैं कि अमेरिका की जीरो मोटरसाइकिल अपनी हाई परफॉर्मेंस और राइटिंग रेंज के लिए जानी जाती है। यह ब्रांड अमेरिका का एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड है। इसकी कीमत बहुत ज्यादा होती है। ब्रांड के पास इस सेगमेंट में कई अलग-अलग मोटरसाइकिल अपने पोर्टफोलियो में मौजूद है। ऐसे में हीरो के साथ मिलकर जीरो भारत में कौन सा धमाल मचाती है, यह तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।

Also Read:  OMG! एक टायर के बराबर थी 1961 में Vespa Scooter की कीमत, बिल देख शॉक नहीं होगा यकीन

क्या कीमत बिगाड़ सकती है हीरो-जीरो(hero zero bike) का खेल

जीरो के साथ मिलकर हीरो ईवी स्पेस में क्रांति लाने की तैयारी कर रही है। हालांकि इसकी कीमत कंपनी के लिए कुछ हद तक परेशानी बन सकती है, लेकिन अगर हीरो और जीरो मिलकर किफायती इलेक्ट्रिक बाइक को मार्केट में लॉन्च करते हैं, तो भारतीय बाजार में यह ओला और ऐथर जैसी कंपनियों को टक्कर दे सकते हैं।

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- ओला को चूना लगाने आ रहा होंडा का एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम कीमत के साथ बेस्ट होंगे इसके फीचर; देखें डिटेल

Share on