कटे-फटे नोटों को बदलवाने के लिए RBI ने क्या बनाया है नियम, एक बार में कितना बदलवा सकते हैं फ़टे नोट

kate fate note: कई बार ऐसा होता है की सब्जी खरीदते समय या फिर खरीदारी करते समय हमारे पास कटे-फटे नोट आ जाते हैं. या फिर कई बार ऐसा होता है कि हमारी गलती से ही नोट फट जाते हैं. कई बार नोट जल जाते हैं. ऐसी स्थिति में आप रिजर्व बैंक आफ इंडिया से नोट बदलवा सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको रिजर्व बैंक आफ इंडिया के गाइडलाइन का पालन करना होगा. आईए जानते हैं क्या है रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के नियम.

जानिए कैसे बदलवा सकते हैं फटा नोट: kate fate note

यदि आपके पास जले कटे फटे नोट है तो आप ऐसे नोट को अपने पास के बैंक में नहीं बदलवा सकते हैं बल्कि आपको रिजर्व बैंक आफ इंडिया जाना होगा. जब आप रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया जाएंगे तो आरबीआई नोटों की जांच करने के बाद खुद इस बात का फैसला करता है की नोट खुद जले या फटे हैं या गलती से आपके पास आए हैं. इसके बाद नोट बदले जाएंगे.

Also Read: Bihar News: पटना से चलने वाली इन ट्रेनों की रफ्तार हो जाएगी 160 kmph, ट्रेनों के डब्बे में भी बनेगें मॉडर्न

एक बार में कितना बदलवा सकते हैं फटा नोट

यदि आप यह सोच रहे हैं कि एक बार में कितने नोट बदले जा सकते हैं तो आपको बता दे एक समय में आप 20 नोट बदल सकते हैं. इसकी कीमत ₹5000 तक हो सकती है. यदि आप इससे ज्यादा नोट बदलवाना चाहते हैं तो आपको कुछ अलग प्रक्रिया का पालन करना होगा.

whatsapp channel

google news

 

नकली नोट भी हो सकते हैं एक्सचेंज?

यदि आपके पास गलती से नकली नोट आ जाता है और आप उसे आरबीआई में बदलवाना चाहते हैं तो आपको बता दे कि आप नोट को नहीं बदलवा सकते. नकली नोट बदलने के लिए आरबीआई में कोई प्रावधान नहीं है. कटे फटे जेल नोट आप आरबीआई में बदलवा सकते हैं लेकिन नकली नोट नहीं.

Share on