पटना से लखनऊ-अयोध्या का सफर होगा आसान, जानिए पटना लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया और टाइमिंग

Vande Bharat Express : बिहार की राजधानी पटना और लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार खत्म हो चुका है.सोमवार से बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया गया है.पहले ही दिन पटना से लखनऊ के लिए यह ट्रेन अपनी पूरी क्षमता के साथ रवाना हुई. इस ट्रेन के भीतर कई तरह की सुविधा यात्रियों को मिल रही थी जिससे यात्री बेहद खुश दिखे. यह ट्रेन पटना से अयोध्या होते हुए लखनऊ पहुंची.पहले दिन इस ट्रेन में 1054 लोग यात्रा किए थे.

जानिए ट्रेन का टाइमिंग और किराया(Vande Bharat Express )

पटना लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी.आपको बता दे ट्रेन नंबर 22345 सुबह 6:05 पर खुलकर दोपहर 2:30 पर लखनऊ पहुंचेगी. आपको बता दे इसमें एक चेयर कार का किराया 1540 रुपया और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2765 रुपए है.

वापसी में लखनऊ पटना वंदे भारत एक्सप्रेस अयोध्या से दोपहर 3:20 पर रवाना होकर रात को 11:45 पर पटना पहुंचेगी. इसमें एसी चेयर कार का किराया 1465 और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2700 रुपए है. यह ट्रेन पटना लखनऊ के अलावा आरा बक्सर मुगलसराय बनारसी अयोध्या में रुकेगी.

हफ्ते में 6 दिन उपलब्ध होगी यह ट्रेन

आपको बता दे ट्रेन पहले दिन पटना से लखनऊ समय से पहुंच जाएगी और लखनऊ से आने के क्रम में यह ट्रेन नियमित रूप से चलेगी. आपको बता दे यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. पटना से लखनऊ के लिए यह सप्ताह में 6 दिन उपलब्ध रहेगी.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

इस ट्रेन की गोमती नगर स्टेशन पहुंचने पर 14 मिनट के भीतर साफ सफाई की जाएगी. यात्रियों के उतरते ही सफाई कर्मी सफाई करने लगे और इसके बाद पटना आने वाले यात्रियों को बोगियों में प्रवेश दिया गया. गोमती नगर से पटना आने के क्रम में ट्रेन पूरी क्षमता से चलेगी.

Share on