आ गया बिहार का टाइम, जल्द शुरू होगा सोना भंडार का खनन, नीतीश सरकार की कवायद शुरू

बिहार सरकार (Bihar Government) को राजस्व में जबरदस्त बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। दरअसल जल्द ही बिहार सरकार सोने (Gold Mining In Bihar) के अलावा पोटेशियम और क्रोमियम के खनिज भंडारों का खनन (Mining of Mineral Deposits) भी शुरू करने की योजना बना रही है। ताज रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने इस मामले में निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह जानकारी शुक्रवार को खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री जनक राम (Minister of Mines and Geology Department Janak Ram) ने दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि जमुई, औरंगाबाद और नवादा सहित कई जिलों में वृहद पैमाने पर निकले क्रोमियम, पोटाश और सोने के भंडार मिले हैं, इसका खनन बहुत जल्द शुरू होने वाला है। जमुई के सोनो इलाके (Gold Mining In Jaumi) में सोना और क्रोमियम का भंडार औरंगाबाद जिला में मिला है। 

Gold Mining In Bihar

बिहार के इन चार खनिज ब्लॉक में शुरु होगा खनन

बताते चलें कि पिछले दिनों ही केंद्रीय खान मंत्रालय (Union Ministry of Mines) द्वारा बिहार को चार खनिज ब्लॉक सौंपे हैं। यह भंडार क्रोमियम और पोटेशियम के हैं, जोकि सासाराम, रोहतास, गया और औरंगाबाद में स्थित है। भारत सरकार के कोयला व खनन मंत्री पहलाद जोशी ने बिहार के खान व भूतत्व मंत्री जनक राम को बीते दिनों खनिज सर्वे के डाक्यूमेंट्स दिए थे। तब केंद्र ने 14 राज्यों को विभिन्न खनिजों के 100 भंडार सौंप कर उनसे जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू करवाने को कहा था। नीतीश सरकार के मंत्री ने बताया कि तीन पोटेशियम एवं एक क्रोमियम के भंडार बिहार को दिए गए हैं जिसका डायरेक्ट बिहार को सीधे तौर पर आर्थिक स्तर पर लाभ मिलेगा।

Gold Mining In Bihar

whatsapp channel

google news

 

वैश्विक स्तर पर बिहार बना स्वर्ण का सबसे बड़ा भंडार

मंत्री ने बताया कि इन भंडारों से जुड़े तमाम पहलुओं को विस्तार रूप से अध्ययन करने के बाद नीतीश सरकार जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू करेगी। मार्च में माइन्स एंड मिनरल एक्ट में संशोधन होने के बाद पहली दफा खनन कराने की मंजूरी दी गई है। बता दें कि बीच में खबर आई थी कि देश का सबसे बड़ा सोना भंडार बिहार के जमुई में है, जिसके बाद राज्य सरकार ने सुगबुगाहट तेज कर दी है। केंद्र के मंत्री पहलाद जोशी ने संसद में कहा था कि देश का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार बिहार में है।

Share on