Friday, March 24, 2023
spot_img

खेत में काम कर रही मां के पास वर्दी में पहुंचा DSP बेटा, पूछा- का भइल गेंहू? देखें Video

DSP Son Meet His Mother In Field: सोशल मीडिया पर हर दिन कई अलग अलग तरह की वीडियो वायरल होते हैं, जो लोगों का दिल छू लेते हैं। हाल-फिलहाल एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर एक बार फिर लोगों के दिलों को जीतता नजर आ रहा है। इस वीडियो में एक डीएसपी बेटा खेत में काम कर रही अपनी मां से मिलने पहुंचा है। इस दौरान वीडियो में मां और बेटे के बीच जिस अंदाज में बातें हो रही है, उसने लोगों को इमोशनल कर दिया है।

whatsapp

डीएसपी संतोष पटेल का वीडियो हुआ वायरल

इस वायरल वीडियो में नजर आ रहे संतोष पटेल मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एसडीओपी के पद पर तैनात है। डीएसपी संतोष पटेल ने इस वीडियो को खुद अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए संतोष ने कैप्शन में लिखा- ‘मां से मातृभूमि पर मातृभाषा में ममतामई बातें’। इस वीडियो के साथ-साथ इसके कैप्शन को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं।DSP Son Meet His Mother In Field

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे डीएसपी संतोष पटेल अपनी मां से मिलने खेत में पहुंचते हैं, जहां उनकी मां का खेती कर रही है। मां के पास जाकर संतोष कहते हैं कि- यह सब क्या कर रही हो? जिसके जवाब में मां कहती है- क्या करूं…? भैंस रखी है, तो करना पड़ेगा…। दूध-घी के बिना नहीं रहा जाता… इस पर संतोष कहते हैं कि- तो पैसों से मंगा लो।

whatsapp-group

इसके आगे वीडियो में डीएसपी संतोष अपनी मां से यह सवाल भी करते हैं कि- किस चीज में ज्यादा फायदा है? जमीन में फायदा है या पढ़ाई में? जिसके जवाब में उनकी मां कहती है कि पढ़ाई में फायदा है… 100 बीघा जमीन वाले को एक नौकरी वाला पीछे कर सकता है। नौकरी सबसे राजा चीज है। डीएसपी संतोष और उनकी मां के बीच का यह संवाद लोगों को काफी पसंद आ रहा है और लोग इस वीडियो पर काफी मजेदार अंदाज में रिएक्शन देते भी नजर आ रहे हैं।

मां ने हमेशा पढ़ाई से जोडकर रखा- डीएसपी संतोष पटेल

संतोष ने इस वीडियो को साझा करते हुए यह भी बताया है कि उनकी मां ने उनकी पढ़ाई के लिए हमेशा सख्ती दिखाई है। वह कभी डरती थी… कभी डंडे से पीटती थी… तो कभी नींबू के पेड़ से बांध देती थी…। वह खुद अनपढ़ थी लेकिन हमेशा बच्चों को पढ़ाई के माहौल से बांधकर रखा। हमेशा यही सिखाती है जमीन, जायदात, नेता विधायक सब फेल है सरकारी नौकरी के आगे।

Stay Connected

267,512FansLike
1,200FollowersFollow
1,000FollowersFollow
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMIuXogswzqG6Aw?hl=hi&gl=IN&ceid=IN%3Ahi

Latest Articles