OLA का होश उड़ाने आ रहा है यह ELECTRIC SCOOTER, 150KM रेंज सहित मिलेंगे ढ़ेरो फीचर्स

ELECTRIC SCOOTER: इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी सिंपल जल्दी भारत में एक धमाकेदार स्कूटर लॉन्च करने वाली है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई तरह के जबरदस्त फीचर्स मिलेंगे। कंपनी के द्वारा “Simple Dot One” के नाम से नया स्कूटर लॉन्च किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंपल वन के सस्ते विकल्प के तौर पर मार्केट में उतर जा रहा है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला को कड़ी टक्कर देने वाला है।

ELECTRIC SCOOTER की कीमत नहीं होगी ज्यादा

कंपनी ने दावा किया है कि इसकी कीमत ज्यादा नहीं होगी बल्कि ₹100000 से काम में ही यही स्कूटर मिल जाएगी।कंपनी के द्वारा कम रेट में सभी ग्राहकों तक इलेक्ट्रिक के वाहन पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेहद शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है और कंपनी ने कहा है कि इसमें बेहतर क्वालिटी के साथ एडवांस फीचर्स मिलेंगे।

Also Read:Bajaj CNG Bike:मार्केट में धमाल मचाने आ रही है CNG BIKE,फीचर्स की होगी भरमार,कीमत होंगे बेहद कम

जल्द कंपनी शुरू करेगी इसकी बुकिंग

simple Dot 1 में 30 लीटर से ज्यादा की स्टोरेज कैपेसिटी मिलेगी। इसमें टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जाएगा जिसे ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। बता दे की स्कूटर में जिओ फेसिंग, anti theft alarm, reverse mode,regeneration जैसी सुविधाएं मिलने वाली है। कंपनी के द्वारा 15 दिसंबर से इसकी बुकिंग शुरू कर दी जाएगी।

whatsapp channel

google news

 

151 किलोमीटर की होगी इसकी रेंज

simple dot 1 में 3.7kWh बैटरी मिलेगा और यह फुल चार्ज होने पर 151 किलोमीटर की रेंज देगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के टायरों को विशेष तरह से तैयार किया गया है। इसके साथ ही इसमें जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे ताकि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर चालक को बेहतरीन अनुभव दे।

इन गाड़ियों से होगा इसका मुकाबला

Ola S1 AIR मार्केट में ओला का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इसका कीमत 84999 है जबकि टॉप मॉडल की कीमत 190000 रुपए। यह 125 किलोमीटर का रेंज फुल चार्ज होने पर देती है लेकिन अब सिंपल कंपनी के स्कूटर आने से इसका काम खराब हो सकता है।

Share on