New Traffic Rule: हेलमेट पहनने के बाद भी अब कटेगा चालान, सरकार ने बनाया नया नियम, बढ़ेगी परेशानी

New Traffic Rule: हेलमेट पहनने के बाद भी अब चालान कट सकता है। जी हां अगर आपका हेलमेट में ISI मानक नहीं है तो आपका चालान कर सकता है। ISI मानक के हेलमेट में सर की सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षा के उपाय होते हैं लेकिन अगर कोई हेलमेट पहना है और हेलमेट पर यह मानक नहीं है तो हेलमेट नहीं पहनने के लिए चालान कट सकता है।

New Traffic Rule: इन परिस्थितियों में भी कट सकता है आपका चालान

अगर आपका हेलमेट टूटा है ढीला या खराब है तो इस स्थिति में आपका चालान कट सकता है।ऐसे हेलमेट सिर की सुरक्षा के लिए पर्याप्त नहीं माने जाते हैं। उदाहरण के लिए मान लीजिए अगर आपका हेलमेट में दरार है या फिर टूटा है या फिर हेलमेट की स्ट्रिप ढीली है तो यह आपके लिए दुर्घटना का कारण बन सकता है।

जानिए क्यों जरूरी है हेलमेट पर ISI मार्क का होना

सुरक्षा के लिहाज से हेलमेट पहना जाता है और यह व्यक्ति को सर की चोटों से बचाने में मदद करता है। ISI मानक वाला हेलमेट पहनना चाहिए, यह चालक को चालान काटने से बचाता है साथ ही कई तरह से मदद करता ह।

हमेशा ISI मानक वाला हेलमेट पहनना चाहिए। इसके साथी हमेशा जांच करना चाहिए कि आपका हेलमेट टूटा तो नहीं है और आपको हेलमेट सही ढंग से पहनना चाहिए। हेलमेट को बढ़ने के लिए हमेशा स्ट्रिप का उपयोग करना चाहिए।

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Festival Special Train: पटना-नई दिल्ली के बीच चलेगी वंदे भारत और राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस, देखें टाइमिंग

आज के समय में भारत में सड़क दुर्घटना जान जाने का प्रमुख कारण बन गया है और हर साल एक चौथाई मौत सिर में लगने वाली चोट की वजह से होती है। यही वजह है कि आज के समय में हेलमेट पहनना काफी जरूरी माना जाता है। हेलमेट पहनने से आपके सर के चोट की जोखिम कम हो जाती है।

Share on