मार्केट में धमाल मचाने आई 59800 की कीमत वाली New Odysse,75km की लंबी रेंज करेगी तय,जानें फीचर्स

New Odysse:ODYSSE इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी है और यह अभी कुछ समय पहले ही मार्केट में आई है। इस कंपनी ने मार्केट में अपनी कुछ Electric Scooter को लांच किया है और इस कंपनी की सभी स्कूटर बजट में आती है। कंपनी के द्वारा एक और नई स्कूटर मार्केट में ऑन व्हिल किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई तरह के जबरदस्त फीचर्स मिल रहे हैं। सबसे बड़ी बात है यह आपके बजट में आ जाएगी। तो आईए जानते हैं इसके बारे में डिटेल्स….

New Odysse में मिलेगी 1.58kwh के लिथियम आयन बैट्री

कंपनी के द्वारा इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम New Odysse electric E2Go रखा गया है। कंपनी के द्वारा इसमें 1.58kwh की कैपेसिटी वाले लिथियम आयन की एक बड़ी बैट्री पैक मिलेगी।सिंगल चार्ज में आप इसको 75 किलोमीटर की रेंज तक चला सकते हैं।

बता दे कि यह एक बेहतर पावर प्रोड्यूस करने के साथ ही, इस स्कूटर को 250 वाट की BLDC तकनीक पर आधारित इलेक्ट्रिक मोटर से कनेक्ट किया गया है जो की काफी अच्छी पावर प्रोड्यूस करती है। यह गाड़ी हर प्रकार के रास्ते में चलने में सक्षम है।

ड्यूल ब्रेक के साथ इसमें मिलेंगे कई जबरदस्त फीचर्स

बात अगर ब्रेकिंग सिस्टम की करें तो आपको इसके दोनों व्हीकल में डिस्क ब्रेक मिलेगा,जो कि कॉम्बिक ब्रेकिंग सिस्टम पर काम करता है। आप अगर एक ब्रेक लगाएंगे तो उसके बाद यह एक साथ दोनों ब्रेक पर काम करती है। इसमें आपको एलइडी लाइट,यूएसबी पोर्ट,स्टार्ट बटन, डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर नेविगेशन,रिवर्स मोड बूट स्पेस,स्टोरेज स्पेस, डिजिटल ऑडोमीटर के अलावा कई जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं।

whatsapp channel

google news

 

Also Read: TATA ने लांच किया 12,995 रुपए की शानदार साइकिल, साथ मे मिल रहा 4335 रुपए का छूट

कीमत है मात्र 59800 रुपये

सबसे बड़ी बात है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बजट में आती है। इस कंपनी के द्वारा अधिकतर इलेक्ट्रिक स्कूटर को कम रेट में उपलब्ध कराया जाता है। बता दे कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कम है और इसको लगभग 59800 की एक्स शोरूम कीमत के साथ आप आसानी से खरीद सकते हैं।

Share on