Holi पर आ रही है भारत की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल, एक लीटर में देगी 70 किलोमीटर की माइलेज

अगर आप बाइक (New Bike in Market) खरीदने का मन बना रहे हैं, लेकिन आपका बजट 55000 के करीब का है, तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल देश की सबसे सस्ती बाइक Hero HF 100 जल्द ही मार्केट में आने वाली है, लो बजट (Most Affordable Bike In India) सेगमेंट के साथ यह बजट i3s और आइडियल स्टार्टअप सिस्टम के साथ होगी। बता दे इसमें पेट्रोल की खपत भी बेहद कम होगी और यही वजह है कि यह महज 70 किलोमीटर की दूरी 1 लीटर के शानदार माइलेज (Hero HF 100 Mileage) के साथ तय करेगी। इस बाइक से जुड़ी कुछ और दिलचस्प जानकारी हम आपको बताते हैं।

Hero HF 100 Bike

कितनी दमदार है Hero HF 100 परफॉर्मेंस?

Hero HF 100 बाइक में आपकों 97.2 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 8,000 आरपीएम पर 7.91 bhp का मैक्सिमम पावर और 5,000 आरपीएम पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स भी आपको मिलता है।

Hero HF 100 Bike

whatsapp channel

google news

 

कैसा है Hero HF 100 डायमेंशन?

Hero HF 100 बाइक के वजन की बात करें तो बता दें कि इसका वजन 110 किलोग्राम है। इसमें 9.1 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलता है। साथ ही यह बाइक केवल एक रंग (ब्लैक के साथ रेड) में आती है।इसकी लंबाई 1965 मिलीमीटर, चौड़ाई 720 मिलीमीटर और ऊंचाई 1045 मिलीमीटर है। इसके अलावा इसका व्हीलबेस 1235 मिलीमीटर, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर और सैडर हाईट 805 मिलीमीटर है।

Hero HF 100 Bike

कैसा है Hero HF 100 का ब्रेक और सस्पेंशन?

Hero HF 100 का आगे का पहिया 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक लगा है। वहीं, रियर में भी इसमें 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक मिलता है। बात इसके सस्पेंशन की करें तो बता दें कि स्मूथ राइडिंग के लिए इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में स्विंगआर्म के साथ 2-स्टेप अडजस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर्स दिया गया है।

Hero HF 100 Bike

बात Hero HF 100 की कीमत की करे तो बता दें ये मार्केट में आपकों दिल्ली एक्स-शोरूम में 51,200 रुपये में मिल जायेगी।

 

Share on