घरेलू महिलाओं के लिए खुल रहें बंपर नौकरियों के दरवाजे, बड़ी-बड़ी कंपनिया भी दे रही मौका

बदलते दौर के साथ आजकल नौकरी (Job Vacancy) करने का नजरिया भी बदल गया है। ऐसे में अब घर पर रहने वाली महिलाओं के लिए भी कई बड़ी कंपनियां नौकरियों के दरवाजे खोल रही हैं। यह बात बेहद आम है कि वर्किंग वूमेन शादी या बच्चे के जन्म के बाद अक्सर अपनी नौकरी (Job Vacancy For Homemakers) से कुछ समय के लिए ब्रेक ले लेती हैं। ऐसे में वापस कंपनी को ज्वाइन करना या वापस अपने करियर में कदम रखना उनके लिए कई बार परेशानी की वजह बनता है। ऐसे में आप चाहें तो इन बड़ी कंपनियों में के लिए ट्राई कर सकती हैं।

Job For House Woman

अब होममेकर्स बनेंगी नया ट्रेंड

होममेकर्स को हायर करना इन दिनों नया ट्रेंड बन गया है। ऐसे में किसी भी संस्थान के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता को पूरा कर आप इन कंपनियों का हिस्सा बन सकती है। इस ट्रेंड को भारतीय कंपनियों में तेजी से अपनाया जा रहा है। इस कड़ी में एक्सिस बैंक योग्य होममेकर्स को सेल्स एचआर, ऑपरेशंस और ब्रांच बैंकिंग सहित कई फील्ड में अप्वॉइंट किया जा रहा है। जेंडर न्यूट्रल प्रोग्राम और आयु की सीमा ना होने के चलते इन होममेकर्स के लिए एक्सिस बैंक में जॉब के लिए अपना रिज्यूमे भेजना अब इस प्रक्रिया का खास हिस्सा है, जो कि बेहद आसान भी है।

Job For House Woman

whatsapp channel

google news

 

अपने इस नए फैसले को लेकर एक्सिस बैंक के प्रेसिडेंट और एचआर हेड राजकमल वेमपति का कहना है कि- अक्सर खुद के लिए और परिवार के लिए समय देने के मुद्दे को अहमियत नहीं दी जाती है। ऐसे में होममेकर्स को उसके जीवन का अधिकांश समय घर का बजट बनाने, घर की देखभाल करने, बच्चों का पालन करने और नई-नई चीजें सीखने-सिखाने में निकल जाता है, वो परिवार के आधार स्तंभ के रूप में काम करती हैं। वह पूरी उम्र एक पूरे परिवार को जोड़ कर रखती हैं। ऐसे में हमें यह समझना होगा कि उनका एक घर को चलाने का हुनर एक वर्कप्लेस पर भी एक मूल्यवान ऐसेट बन सकता है।

Job For House Woman

बता दे एक्सेस कंपनी के अलावा टाइटन कंपनी होम मेकर्स को हायर करने की लिस्ट शामिल है। विभिन्न रीति-रिवाजों के बारे में होममेकर में छुपी जानकारियों का उपयोग कर अपने काम को और बेहतर बनाना चाहते हैं। कोरना काल के दौरान ज्यादातर कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम के फॉर्मेट पर काम किया। ऐसे में वीडियो कॉलिंग के जरिए कस्टमर से जुड़ना और उन्हें अपने प्रोडक्ट के बारे में बताना यह टॉप ट्रेंड का हिस्सा बन गया, जिसका हिस्सा अब यही होममेकर्स बन रही है।

Share on