हर महीने 2 करोड रुपए कमाता है यह बच्चा, 13 साल की उम्र में शुरू किया बिजनेस; आज 100 करोड़ की कंपनी

Tilak Mehta Success Story in hindi: कहते हैं की प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती और इस बात को साबित कर दिखाया है तिलक मेहता ने. 13 साल का एक बच्चा अपने आइडिया से100 करोड़ की कंपनी खड़ा कर दिया है. आज तिलक मेहता हर महीने दो करोड रुपए से ज्यादा की कमाई करते हैं.

सबसे बड़ी बात है कि तिलक मेहता ने इस कंपनी को बिना ज्यादा निवेश किया खड़ा किए हैं. उन्हें अपने मुश्किलों से यह आइडिया आया और उसे आम लोगों की समस्या समझ कर काम शुरू कर दिया. धीरे-धीरे काम बढ़ता गया और आज तिलक की कंपनी 100 करोड रुपए के आंकड़े को पार कर चुकी है.

इतना ही नहीं तिलक ने हजारों लोगों को इसमें रोजगार भी दिया है. बेहद कम उम्र में उन्होंने कई लोगों को रोजगार. आज हर तरफ तिलक के चर्चे होते हैं. तो आईए जानते हैं तिलक के बिजनेस के बारे में विस्तार से…..

क्या काम करती है तिलक की कंपनी

तिलक मेहता 13 साल की उम्र में यानी साल 2018 में अपने शहर के अंदर डिलीवरी कंपनी की शुरुआत की. तिलक ने पेपर एंड पार्सल नाम से कंपनी बनाई। उनके पास कंपनी को शुरू करने के लिए ज्यादा पैसे नहीं थे इसलिए उन्होंने पिता से कुछ पैसे लेकर मुंबई के डब्बा वालों को अपने साथ जोड़ा और करोड़ों रुपए का बिजनेस बना लिया.

whatsapp channel

google news

 

कैसे आया ये आईडिया: Tilak Mehta Success Story

तिलक मेहता ने कहा कि उन्हें यह आइडिया अपने साथ हुई एक घटना के बाद आया. दरअसल तिलक एक बार अपने अंकल के घर गए और वापस लौटते समय अपनी बुक वही भूल गए. अगले दिन उनका एग्जाम था इसलिए उन्हें उसी दिन वह किताब चाहिए थी लेकिन दिक्कत आ रही थी कि कोई भी डिलीवरी कंपनी सेम डे उनके किताब भेजने के लिए राजी नहीं थी.

कुछ कंपनी हाउस दिन डिलीवरी दे देती लेकिन ज्यादा पैसे मांग रही थी इसका हल निकालने के लिए उन्होंने Paper And Parcels नाम से बिजनेस शुरू कर दिया. पैसों की कमी देखते हुए तिलक मेहता ने नया आईडिया खोज और उन्होंने मुंबई में टिफिन सर्विस कंपनी डिब्बा वाले से संपर्क किया और उसके साथ मिलकर 2018 से ऑनलाइन काम शुरू किया.

ये भी पढ़ें- कभी लक्षद्वीप में अधिक संख्या में थे हिंदू और बौद्ध, जानिए कैसे इस्लाम बाहुल्य राज्य बन गया लक्षद्वीप

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से उन्होंने सस्ते में लोगों को डिलीवरी सर्विस देने का काम शुरू किया. आज के समय में तिलक मेहता कई लोगों को नौकरी दे रहे हैं. 5000 से ज्यादा डिब्बा वालों को उन्होंने अपने साथ जोड़ा है और उनकी कंपनी का राजस्व अब 100 करोड रुपए से ज्यादा है जबकि तिलक का नेटवर्क 65 करोड रुपए से ज्यादा है.

Share on