Ayodhya: अयोध्या आने वालों लोगो को बड़ा तोहफा, लें सकेगें सरयू नदी मे सोलर बोट का आनंद; जाने किराया

Ayodhya: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के द्वारा अयोध्या को मॉडल सिटी में परिवर्तित करने की कोशिश की जा रही है. इसी प्रयास के अंतर्गत सोलर पावर इनबिल्ट ई बोट को सरयू में उतारा गया है. इस बोट को सरयू के घाट के किनारे पर असेंबल किया गया है.

वही देश के कई शहरों से इसके लिए कल पुर्जे और साजो सज्जा का सामान एकत्रित किया गया है. इस बोर्ड का काम को पूरा कर लिया गया है और उद्घाटन 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले किया जाएगा. आने वाले दोनों में ऐसी दूसरी सोलर नाव पर भी काम किया जाएगा.

Ayodhya: कैसे काम करती है यह सोलर बोट

आपको बता दे सोलर पावर इनबिल्ट बोट क्लीन एनर्जी के जरिए संचालन करती है. यह डुएल मॉड ऑपरेटिंग वोट है जो की 100% सोलर इलेक्ट्रिक पावर बेस पर काम करती है. इस बोट को सोलर एनर्जी के अलावा इलेक्ट्रिक एनर्जी के जरिए भी चलाया जाता है. आपको बता दे यह बोट कैटामरैन कैटेगरी की है जिसके जरिए दो हल बोट को जोड़कर एक बनाया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंअयोध्या में इस जगह पर भगवान राम ने ली थी जलसमाधि, यहां है मुक्ति का मार्ग

whatsapp channel

google news

 

इस बोर्ड की बॉडी फाइबर ग्लास से बनी हुई है जो कम वजनी और बड़े ऑपरेशन ड्यूरेबल मटेरियल से बनकर तैयार हुई है. इसका इस्तेमाल करने पर किसी भी तरह का आवाज नहीं आता है और इसके इस्तेमाल से पर्यावरण को भी किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचता है.

जानिए कितने लोग कर पाएंगे सफर

सरयू नदी के नया घाट से संचालित होकर चलने वाली इस वोट में एक बार में 30 लोग सफर कर पाएंगे. इस बोट का ट्रैवलिंग ड्यूरेशन लगभग 1 घंटे से लेकर 45 मिनट तक होगा. इस वोट के जरिए नदी के किनारे स्थित विभिन्न ऐतिहासिक मंदिर और धरोहरों के दर्शन कराए जाएंगे. एक बार चार्ज होने के बाद यह 5 से 6 बार संचालित हो पाएगी.

Share on