शाहरुख खान के पिता ने बेटे से कहा था- भारत को संभाल कर रखना’, क्या थी इसके पीछे की वजह

शाहरुख के हाल मे एक 25 साल पुराना एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में शाहरुख खान यह कहते नजर आ रहे हैं कि मेरे परिवार ने भारत के लिए लड़ाई लड़ी है। दरअसल यह वायरल वीडियो साल 1997 का है। इस वीडियो में शाहरुख भारत पर अपने इंडिया व कांसेप्ट को लेकर बात कर रहे हैं। इस दौरान शाहरुख ने अपने भारतीय प्रेम का भी बखान किया है। शाहरुख के इस 25 साल पुराने इंटरव्यू में क्या कुछ खास है हम बताते हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raghav Juyal (@raghavjuyal)

दिल छू लेंगी शाहरूख की बातें

इस इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान कहते हैं मुझे याद है, जब हम बच्चे थे तो हमें मेरा देश भारत पर निबंध लिखने के लिए कहा जाता था। मुझे लगता है इसे लिखने का तरीका बदलना चाहिए। इसे लिखना चाहिए भारत एक देश है और हम यहां के निवासी हैं, क्योंकि हम देश के मालिक नहीं है। मालिकाना हक का मतलब है कि हम अपने देश के लिए क्या करते हैं। जिन लोगों को anti-national और एंटीसोशल कहकर बुलाया जाता है, वह खुद को इस देश का हिस्सा नहीं समझते। मुझे दुख होता है क्योंकि मेरे पिता ने देश के लिए लड़ाई लड़ी है। मुझे तब ज्यादा दुख होता है, जब मेरे पिता की कही बातें मुझसे दूर हो जाती है। वह कहा करते थे- देश को आजाद रखो जैसे मैंने तुम्हें दिया है।

whatsapp channel

google news

 

शाहरुख के इस वीडियो को फेमस डांसर और कोरियोग्राफर राघव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- शाहरुख खान ने यह बात बेशक कई सालों पहले कहीं हो, लेकिन उनके देश भक्ति और एंटी नेशनल के ऊपर विचार आज भी बहुत प्रसांगिक है।

Also Read:  6 साल महिमा चौधरी फिर संजय दत्त की पत्नी और अब किम शर्मा, कुछ ऐसी है लिएंडर पेस की लाइफ

 

 

Share on