महिंद्रा ने अपनी नई Scorpio-N के कीमतों का किया खुलासा, जानें इसके सभी वेरिएंट की कीमतें

भारत के तमाम हिस्सों में इन दिनों एक से बढ़कर एक नई कार लांच हो रही है। इस कड़ी में Scorpio-N ने भी अपने ऑटोमेटिक और फोर व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमतों (Scorpio-N Price) का खुलासा कर दिया है। लंबे समय से इंतजार कर रहे कार लवर्स का इंतजार अब खत्म हो गया है। कंपनी ने अपने इन दोनों वैरीअंट (Scorpio-N Automatic) की कीमतों का खुलासा करते हुए बताया कि इसकी शुरुआती कीमत 15.45 लाख एक्स शोरूम है। हालांकि सभी मॉडल के एमपी वेरिएंट में लगभग 2 लाख रुपये का अंतर भी नजर आ रहा है। ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि स्कॉर्पियो-N की अलग-अलग वेरिएंट की कीमत क्या है।

Scorpio-N

ऑटोमेटिक और 4 व्हील ड्राइव वैरीअंट की कीमतें

  • Scorpio-N Z4 पेट्रोल की कीमत 15 लाख 45 हजार एक्स-शोरूम तय की गई है।
  • Scorpio-N Z4 डीजल की कीमत 15 लाख 95 हजार एक्स-शोरूम तय की गई है।
  • Scorpio-N Z6 डीजल की कीमत 16 लाख 95 हजार एक्स-शोरूम तय की गई है।
  • Scorpio-N Z8 पेट्रोल की कीमत 18 लाख 95 हजार एक्स-शोरूम तय की गई है।
  • Scorpio-N Z8 पेट्रोल की कीमत 19 लाख 45 हजार एक्स-शोरूम तय की गई है।
  • Scorpio-N Z8L पेट्रोल की कीमत 20 लाख 95 हजार एक्स-शोरूम तय की गई है।
  • Scorpio-N Z8L डीजल की कीमत 21 लाख 45 हजार एक्स-शोरूम तय की गई है।

Scorpio-N

Scorpio-N ऑटोमैटिक और 4-व्हील ड्राइव वेरिएंट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

स्कॉर्पियो एन ऑटोमैटिक और 4-व्हील ड्राइव वेरिएंट के केबिन के अंदर की सीटें की जारी पहले ही नेट पर लीक हो गई थी, जिसके मुताबिक नया महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पेट्रोल ऑटोमैटिक वर्जन 4 वेरिएंट्स- Z4 7-सीटर, Z8 7-सीटर, Z8L 7-सीटर और Z8L 6-सीटर में पेश किया जाएगा। मालूम हो कि डीजल 2WD ऑटोमैटिक वर्जन 5 वेरिएंट में आएगा, जिसमें Z4 7-सीटर, Z6 7-सीटर, Z8 7-सीटर, Z8L 7-सीटर और Z8L 6-सीटर शामिल हैं। बता दे कि Scorpio-N के ये दोनों वेरिएंट इस समय टॉप वेरिएंट के रूप में लोगों की पसंद बने हुए है। याद दिला दे कंपनी ने पहले ही इसके निचले मॉडल को 27 जून को मार्केट में लॉन्च कर दिया था।

Share on