SBI दे रहा है सबसे सस्ता होम लोन, 31 जनवरी तक उठा सकते हैं इस स्पेशल ऑफर का लाभ

SBI Home Loan: आप अगर घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सस्ती दरों पर होम लोन दे रहा है. आप एसबीआई के स्पेशल होम लोन ऑफर का लाभ उठा सकते हैं क्योंकि यह 31 जनवरी को खत्म हो जाएगा. इसके तहत होम लोन का सामान्य ब्याज दरों पर सिविल स्कोर के आधार पर 0.65 फ़ीसदी तक छूट मिलेगी. यह स्पेशल होम लोन ऑफर 31 जनवरी 2024 तक मान्य है.

ब्याज दर में मिलेगी छूट(SBI Home Loan)

0.65 फ़ीसदी तक की छूट सभी होम लोन के लिए मान्य होगा जिसमें फ्लेक्सीपे, NRI, सैलरी क्लास भी शामिल है. होम लोन पर ब्याज दर सिबिल स्कोर (CIBIL Score) के आधार पर अलग-अलग होती है और अब ग्राहकों के पास इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए मात्र चार दिन बचा है.

जानिए क्या होता है सिबिल स्कोर ?

सिबिल स्कोर 3 अंकों की संख्या होती है जो किसी भी व्यक्ति की फाइनेंसियल क्रेडिबिलिटी और हिस्ट्री के बारे में बताती है. इसे 300 से लेकर 900 के बीच मापा जाता है. सिबिल स्कोर का इस्तेमाल होम लोन पर्सनल लोन क्रेडिट कार्ड और कार लोन आदि लेने के समय किया जाता है। जिसका सिबिल स्कोर जितना अच्छा होता है उतना लोन पर ब्याज कम लगता है।

कितनी सिबिल स्कोर पर कितनी मिलेगी छूट

  • 750 से 800 और उससे अधिक के सिबिल स्कोर के लिए बिना रियायत के प्रभावी दर 9.15 फीसदीं है. वही ऑफर टेन्योर के दौरान प्रभावि दर 8.60 फ़ीसदी है.
  • सिबिल स्कोर 700 से 749 के बीच वाले होम लोन उधारकर्ताओं को 0.65 फ़ीसदी की रियायत दीं जाएगी. इनके लिए प्रस्तावित ब्याज दर 8.70 फीसदी है.
  • सिबिल स्कोर 650 से 699 वाले लोगों को कोई रियायत नहीं मिलती है और इनका ब्याज दर 9.45 फीसदीं है .

ये भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो का शानदार ऑफर, मात्र ₹200 में बनवाएं दिल्ली मेट्रो का ये कार्ड’, मिलेगा अनलिमिटेड बार यात्रा का मौका 

whatsapp channel

google news

 
Share on