Weather Alert: फिर ठंड में होगी बढ़ोतरी, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, कोहरा बढ़ाएगा परेशानी

Weather Alert: पूरे देश में भयंकर ठंड देखने को मिल रही है. लोगों को ठंड से राहत मिलने का इंतजार है लेकिन अभी ठंड से राहत नहीं मिलेगी. पश्चिम हिमालय क्षेत्र उत्तर प्रदेश और उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में ठंड का प्रकोप कम होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी किया है.

Weather Alert: 31 जनवरी से 4 फरवरी के बीच होगी बारिश

मौसम विभाग में देश के कई राज्यों में 31 जनवरी से 4 फरवरी के बीच बारिश होने की संभावना बताई है. बारिश होने से ठंड में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखने को मिलेगा. तीन पश्चिमी विछोभ के सक्रिय होने के वजह से मौसम में बड़े बदलाव होंगे.

यूपी पंजाब में बढ़ेगा ठंड

मौसम विभाग के अनुसार अप और पंजाब में अभी कोल्ड वेव का प्रकोप जारी रहेगा. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दिल्ली, हरियाणा, यूपी, पंजाब, चंडीगढ़, नॉर्थ राजस्थान, बिहार, झारखंड, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, वेस्ट बंगाल और सिक्किम के हिस्सों में न्यूनतम तापमान 7 से 10 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

इन राज्यों में रहेगा घना कोहरा

मौसम विभाग में पंजाब में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. पंजाब के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. यूपी बिहार में अगले 24 घंटे में ठंड में बढ़ोतरी होगी. उत्तर प्रदेश में भयंकर ठंड का प्रकोप जारी रहेगा.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: Jaldi Shadi Ke Upay: विवाह में आ रही है रुकावट? तो तुरंत करें ये उपाय; दूर हो जाएगी सारी बाधा

Weather Alert: बिहार में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

29 जनवरी से 1 फरवरी के बीच बिहार के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना मौसम वैज्ञानिकों ने बताई है. 30 जनवरी को यूपी के अलग-अलग हिस्सों में और 31 जनवरी को ईस्ट यूपी में ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. अगले सप्ताह जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश ,और उत्तराखंड में हल्की मध्यम बारिश होने वाली है. इन राज्यों में बारिश होने की वजह से अन्य राज्यों में ठंड का प्रकोप काफी ज्यादा बढ़ जाएगा.

Share on