सरिया के रेट में हुई जबरदस्त गिरावट, इस शहर में 42 रुपए किलो मिल रहा है सरिया, जाने ताजा रेट

Sariya Price Fall: हर इंसान का सपना होता है कि वह अपने सपनों का घर बनाएं और इसके लिए वह कड़ी मेहनत करता है. आज के समय में इस सपने को पूरा करना महंगे सौदे जैसा हो गया है. घर बनाने में कंस्ट्रक्शन का काफी ज्यादा खर्च आता है ऐसे में लोग काफी ज्यादा परेशान होते हैं.

आप अगर घर बनाने वाले हैं तो आपके लिए यह खबर काम की है. नए साल में सरिया की कीमत में जबरदस्त गिरावट हुई है. दिसंबर 2023 के तुलना में जनवरी 2024 में सरिया के रेट कम हो गए हैं.

घर बनाने में अहम रोल निभाता है सरिया(Sariya Price Fall)

घर बनाने में सरिया का काफी अहम भूमिका होता है. जब भी घर बनाने की बात आती है तो बिल्डिंग मैटेरियल्स में सीमेंट ईंट के अलावा सरिया खरीदने में भी मोटा खर्चा आता है. इनकी कीमतों में होने वाले बदलाव कंस्ट्रक्शन के लागत को बढ़ा देते हैं या घटा देते हैं. सरिया के रेट में अगर बढ़ोतरी होती है तो आपके जेब का खर्च बढ़ जाता है.

Also Read: सरकार ने पैन को आधार से लिंक नहीं कराने वालों से वसूले करोड़ो रुपये, जाने अभी कितना लग रहा लेट चार्ज

whatsapp channel

google news

 

फिलहाल अगर बात करें तो बीते साल आखिरी महीने दिसंबर 2023 की तुलना में दिल्ली से गोवा तक सरिया के दाम कम हो गए हैं. आज दिल्ली में सरिया के रेट 47000 प्रति टन है जो की दिसंबर में 47 हजार एक सो रुपए थे. गोवा में दिसंबर में सरिया का रेट ₹50000 था जो कि आज 48600 प्रति टन है. जालना महाराष्ट्र में दिसंबर 2023 में सरिया का रेट 49600 था जो कि अभी 48800 है. चेन्नई में दिसंबर 2023 में सरिया का रेट 48800 था जो कि अभी 48000 है. राउरकेला में 44500 सरिया का रेट था जो कि अभी 43700 है.

जानिए अन्य शहरों में सरिया का रेट

देश के प्रमुख राज्यों पर नजर डाले तो इन राज्यों में भी सरिया के रेट में गिरावट हुई है. कानपुर में 47800 रुपए प्रति टन गाजियाबाद में 46800 प्रति टन छत्तीसगढ़ के रायपुर में 430200 प्रति टन रायगढ़ में 42700 प्रति टन उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 46800 प्रति टन गुजरात के भावनगर में 4800 प्रति टन मध्य प्रदेश के इंदौर में 48300 मुंबई में 48600 और राजस्थान के जयपुर में 46200 प्रति टन सरिया बिक रहा है.

जानिए कैसे चेक कर सकते हैं सरिया का दाम

आप अपने शहर में सरिया का लेटेस्ट प्राइस आयरन मार्ट वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. यहां यह ध्यान रखना जरूरी है कि यहां प्रति टन के हिसाब से सरिया की कीमत बताई जाती है और इस पर सरकार द्वारा तय की गई जीएसटी का रेट अलग से लागू होता है.

Share on