सरकार ने पैन को आधार से लिंक नहीं कराने वालों से वसूले करोड़ो रुपये, जाने अभी कितना लग रहा लेट चार्ज

PAN-Aadhar Link: सरकार पिछले कई सालों से पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए कह रही है और सरकार इसके लिए कई बार डेडलाइन में बढ़ोतरी कर चुकी है. हालांकि इसके बाद भी कई लोगों ने आधार को पेन से लिंक नहीं कराया है. देश में रहने वाले सभी नागरिकों को आधार से पेन को लिंक करना होगा. इसके बिना वह बैंकिंग और बाकी कार्य नहीं कर पाएंगे. जिन लोगों ने अभी तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया है उसे सरकार ने फाइन के तौर पर अभी तक करोड़ों रुपए वसूले हैं.

पैन आधार लिंक करना है बेहद जरूरी- PAN-Aadhar Link

पैन को आधार से लिंक नहीं करने पर पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा इसके बाद आप किसी तरह के वित्तीय लेन-देन नहीं कर पाएंगे. आपने अगर पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया है तो आप सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाएंगे. बता दें पहले कई महीनो तक लोगों को मुफ्त में पेन आधार कार्ड लिंक करने का मौका मिला इसके बाद उनकी डेडलाइन बढ़ा दी गई. इसके बाद भी लोगों ने यह काम नहीं किया तो जून 2022 तक आधार से लिंक करने के लिए ₹500 का जुर्माना लिया गया.

कितना लिया गया लेट फीस

इसके बाद इस जुर्माने को बढ़ाकर ₹1000 कर दिया गया और डेडलाइन मार्च 2023 तक बढ़ा दी गई. इसके बावजूद मार्च 2023 तक बहुत सारे लोगों ने अपने आधार कार्ड को पेन से लिंक नहीं कराया. लेकिन सरकार ने लेट फीस में किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं की.

Also Read- ट्रेन में अगर किसी से हो जाए झगड़ा तो RPF नहीं यहां करें कंप्लेंट, तुरंत होगी कार्रवाई

whatsapp channel

google news

 

लेकिन अब सरकार ने पैन को आधार से लिंक करने को लेकर नया नियम बनाया है. आप नहीं चाहते हैं कि आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो तो आपको ₹1000 देकर इस आधार से जल्द से जल्द लिंक करना होगा. अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपका आधार कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा.

सरकार ने वसूलें करोडो रुपए

केंद्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक करने के लिए जो जुर्माना वसूला गया है, उसमें सरकार को 2125 करोड रुपए मिले हैं. यानी पैन आधार देरी से लिंक करने वालों ने सरकार के खजाने में हजारों करोड रूपए डाला है. अभी तक दो करोड़ से ज्यादा लोगों ने लेट फीस देकर आधार कार्ड को पेन से लिंक कराया है.

Share on