Indian Railways: ट्रेन में अगर किसी से हो जाए झगड़ा तो RPF नहीं यहां करें कंप्लेंट, तुरंत होगी कार्रवाई

Indian Railways: हमारे देश में रोजाना लाखों की संख्या में यात्री ट्रेनों से यात्रा करते हैं. कई बार ऐसा होता है कि ट्रेनों में सफर के दौरान दो लोगों में झगड़ा हो जाता है और मारपीट के नौबत आ जाती है. ऐसे में सवाल उठता है अगर ट्रेन में किसी से लड़ाई हो जाए या कोई आपके साथ बदतमीजी कर तो कहां शिकायत करनी चाहिए. कई बार हमें लगता है कि इसके लिए हमें RPF के पास शिकायत करना चाहिए लेकिन RPF इसका सही जवाब नहीं है.

क्या करती है रेल प्रोटेक्शन फोर्स (Indian Railways)

रेल प्रोटेक्शन फोर्स का काम भारतीय रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा करना है इसके अलावा संपत्तियों पर गैर कानूनी कब्जे को रोकना और उससे जुड़े मामलों की जांच करना है जो की RPF के अंडर में आते हैं. इसके अलावा महिलाओं के लिए निर्धारित डिब्बों में गैर कानूनी तरीके से घुसने वालों को रोकना, रेलवे की छत पर चढ़ने वालों को रोकना, दलाली करने वालो को रोकना या किसी तरह के मामलों से निपटने में RPF महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

कहां करें ट्रेन में हुए झगड़े की शिकायत

अगर आपका ट्रेन में किसी से झगड़ा हो गया तो तुरंत आप जीआरपी के पास इसकी सूचना दें. इस मामले में सारा अधिकार जीआरपी यानी कि राजकीय रेलवे पुलिस फोर्स के पास होती है. जीआरपी का काम होता है रेलवे क्षेत्र में सुरक्षा निश्चित करना इसके अलावा जीआरपी रेलवे क्षेत्र में गस्त लगाने का काम करती है. रेलवे क्षेत्र में किसी की गिरफ्तारी का अधिकार सिर्फ जीआरपी के पास होता है.

Also Read:  Bhavishya Portal : घर बैठे मिलेगी पेंशन से जुड़ी सारी जानकारी, मोबाइल से हो जाएगा सारा काम, जानिए क्या है भविष्य पोर्टल

Also Read: जानिए क्यों पुलिस वाले की वर्दी में लगी होती है रस्सी ? बेहद खास है इसके पीछे की वजह

whatsapp channel

google news

 

अगर मामला ज्यादा गंभीर होता है तो जीआरपी इसे स्थानीय पुलिस फोर्स को सौंप देती है. अगर सफ़र के दौरान आपका किसी से झगड़ा हो जाए तो आप RPF के बजाय जीआरपी के पास जाए. जीआरपी आपकी सभी तरफ से मदद करेगी.

Share on