सपनों का घर बनाना हुआ आसान, सरिया के रेट में हुई जबरदस्त गिरावट, जानिए कितने कम हो गए रेट

Sariya Price Fall: हर इंसान का सपना होता है कि उसके पास अपना घर हो. यह सपना पूरा करने के लिए लोग लगातार मेहनत करते है. लेकिन बिल्डिंग मैटेरियल्स की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी होने की वजह से लोग अपना घर नहीं बना पाए. लोग इंतजार करते हैं कि कब बिल्डिंग मैटेरियल्स के कीमतों में कमी होगी और वह अपने सपनों का घर बना पाएंगे.

आप अगर अपने सपनों का घर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए यह मौका बेहद खास है. जी हां साल 2024 के आने से पहले देश के अलग-अलग शहरों में सरिया के रेट में गिरावट हुई है. अब सरिया आप पहले से कम कीमत में खरीद सकते हैं.

Sariya Price Fall: सरिया के कीमतों का कंस्ट्रक्शन कॉस्ट पर होता है असर

सपनों के आशियाना तैयार करने के लिए पहले लाखों खर्च करके जमीन खरीदना पड़ता है फिर उसमें बहुत पैसे खर्च करके कंस्ट्रक्शन का काम करना होता है. बिल्डिंग मैटेरियल्स की कीमत से काफी ज्यादा बढ़ गई है जिसके वजह से घर बनाने में परेशानी आती है. घर बनाने में सरिया का रोल बहुत ही अहम होता है.

लेकिन साल 2023 के आखिरी महीने के अंतिम सप्ताह में सरिया के कीमतों में गिरावट हो गई है. दिल्ली से कानपुर चेन्नई से गोवा और पटना तक सरिया के रेट गिर गए हैं. नवंबर की शुरुआत से ही सरिया के कीमत में कमी देखने को मिल रही थी.

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- चोरी हो गया है मोबाइल फोन तो ऐसे झट से ब्लॉक करें UPI, बेहद आसान है तरीका, जाने प्रक्रिया

2 नवंबर 2023 को कानपुर में सरिया के रेट 47000 प्रति टन थी जबकि 9 दिसंबर 2023 को यह घटकर 46000 हो गई. 22 दिसंबर को एक बार फिर से इसके रेट में कमी आई और यह 45700 पर पहुंच गई. बिहार के मुजफ्फरनगर में भी 2 नवंबर को 1 तन सरिया की कीमत 46800 थी जो की 9 दिसंबर 2023 को 46 हजार सो रुपए हो गए.पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में भी सरिया के रेट में जबरदस्त गिरावट देखने को मिला है. रायपुर में भी सरिया के रेट कम हो गए हैं.

Share on