फैमिली के साथ फ्री में घुम आयें भूटान, साथ मे पैसे भी कमायें, धांसू जुगाड़ जान हो जाएगें तैयार

Bhutan Tour Package: भूटान भारत का पड़ोसी देश है. यह दुनिया का एक ऐसा देश है जिसे जीरो कार्बन कंट्री माना गया है. यहां की कल्चर और खूबसूरती पूरी दुनिया को अपनी तरफ खींचती है. भारत के लोगों का यहां जाना बेहद आसान है क्योंकि उन्हें ना तो वीजा लगता है ना ही पासपोर्ट. बेहद कम खर्चे में आप भूटान घूम सकते हैं तो आइए जानते हैं कैसे…..

भूटान जाने के लिए कई रास्ते हैं. अगर आप अपने फैमिली के साथ घूमना चाहते हैं तो 7 दिन का प्लान आपको बनाना चाहिए. इस लिहाज से आपको जो भी खर्चा आएगा वह हमारे द्वारा बताए गए जुगाड़ को अपनाने के बाद कम लगेगा. आज हम आपको जो उपाय बताने वाले हैं इसके माध्यम से चार लोग आसानी से भूटान घूम सकते हैं.

Bhutan Tour Package- जानिए भूटान पहुंचने में कितना आएगा खर्च

आप अगर दिल्ली से यात्रा करते हैं तो सबसे पहले आपको बागडोगरा एयरपोर्ट की फ्लाइट पकड़नी होगी. एक व्यक्ति के लिए किराया ₹5000 आएगा ऐसे में अगर आप चार लोग हैं तो ₹20000 फ्लाइट का टिकट आएगा. बागडोगरा से भूटान के लिए प्राइवेट टैक्सी करेंगे तो ₹9000 का खर्च आएगा.

Also Read: लेट हो गई है आपकी ट्रेन तो ना हो परेशान, मात्र ₹25 में मिलेगा फुल AC कमरा, जाने यहां

whatsapp channel

google news

 

बागडोगरा एयरपोर्ट से 9 किलोमीटर दूर सिलीगुड़ी बस टर्मिनल से भूटान के फुन सॉल्विंग के लिए बसें चलती है. दोनों शहरों के बीच की दूरी 480 किलोमीटर है और 5 -6 घंटे में आप पहुंच जाएंगे.

होटल के किराए मे कितना आएगा खर्च

मेकमायट्रिप की वेबसाइट के अनुसार आपको भूटान की राजधानी थिंपू में चार से 5000 प्रतिदिन के हिसाब से शानदार होटल मिल जाएगा. इस तरह 7 दिन का किराया 28000 रुपए आ जाएगा उसके बाद आपको खाने-पीने के लिए ₹4000 रोजाना का खर्च मान लीजिए तो ऐसे ₹30000 हो जाएगा.

Also Read:  5 Star AC bill : दिनभर फाइव स्टार रेटिंग AC चलाने पर कितना यूनिट बिजली होता है खर्च ? जान लीजिये

पुरे टूर में कितना आएगा खर्च- Bhutan Tour Package

4 सदस्यों वाली फैमिली के लिए दिल्ली से बागडोगरा आने जाने के लिए ₹40000 लग जाएंगे. सिलीगुड़ी से फोन कॉलिंग आने जाने के लिए ₹2000 होटल का किराया 28000 रुपए और खाने-पीने का ₹30000 लगेंगे. ऐसे पूरा खर्चा एक लाख रुपए तक का हो सकता है.

भूटान मे मिलता है सस्ता गोल्ड

भारतीयों को भूटान से टैक्स फ्री सोना लाने का छूट दिया जाता है. एक पुरुष अपने साथ 20 ग्राम तो महिला 40 ग्राम तक गोल्ड भूटान से ला सकती है. इस तरह पति-पत्नी टोटल 60 ग्राम गोल्ड खरीद कर ला सकते हैं और भारत के मुकाबले वह वहां पर गोल्ड खरीदेंगे तो काफी पैसे बचेंगे.

ऐसे मे अगर आप भूटान जा रहे हैं तो वहां से टैक्‍स फ्री सोना खरीदना बिलकुल ही ना भूलें. भूटान में सोने की कीमत की बात करें तो 24 दिसंबर को 24 कैरेट गोल्‍ड का रेट 45,728 रुपये प्रति 10 ग्राम, वहीं भारत में (नई दिल्‍ली) 24 कैरेट गोल्‍ड का रेट 64,560 रुपये है.

10 ग्राम पर हो जाएगी लगभग 19 हजार की बचत

इसतरह आपको प्रति 10 ग्राम पर ही करीब 19,000 रुपये की बचत हो रही है. अगर आप 60 ग्राम भी सोना खरीदते हैं तो इसमे आपको 1.14 लाख रुपए की बचत हो जाएगी। जिससे आप के ट्रिप का खर्चा भी निकलने के बाद 14 हजार की बचत भी हो जाएगी।

Share on