लेट हो गई है आपकी ट्रेन तो ना हो परेशान, मात्र ₹25 में मिलेगा फुल AC कमरा, जाने यहां

Railway Retiring Room: सर्दी का मौसम शुरू हो गया है ऐसे में ट्रेन लेट होने की समस्या देखने को मिलती है। कई बार ऐसा होता है कि आप स्टेशन पर बैठे इंतजार करते हैं और ट्रेन कई घंटे लेट हो जाती है। ट्रेन लेट होने की वजह से ठंड में आप परेशान होने लगते हैं। ठंड के मौसम में ट्रेन कई बार 8-10 घंटे लेट हो जाती है जिसके बाद आपको होटल में कमरा लेना पड़ता है।

ट्रेन ज्यादा लेट होने की वजह से वेटिंग रूम में बैठकर इंतजार करना आसान नहीं होता है। ऐसे में यात्रियों को हजार रुपए खर्च करके होटल लेना पड़ता है। आप कितना भी सस्ता होटल लेंगे तो आपको 1000 से 2000 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। लेकिन अब मात्र ₹25 में आप शानदार ऐसी कमरा ले सकते हैं।

यहां मिलेगी ₹25 में AC रूम की सुविधा- Railway Retiring Room

इंडियन रेलवे ने देश के कई बड़े स्टेशनों पर रिटायरिंग रूम की सुविधा शुरू की है। यहां पर आपको कम रेट में एक रूम मिल जाएंगे। यह रिटायरिंग रूम सिंगल, डबल बेड के साथ डॉरमेट्री के रूप में उपलब्ध होते हैं जहां एक कमरे में कई बेड लगे रहते हैं। यहां पर आप 1 घंटे से 48 घंटे के लिए रूम बुक कर सकते हैं।

फैमिली के लिए मिलता है शानदार रूम

आप अगर फैमिली के साथ सफर कर रहे हैं या आप कपल है तो आपको सिंगल बेडरूम वाला रिटायरिंग रूम मिल जाएगा। यानी कि एक रूम में आपको सिर्फ एक बेड लगा हुआ मिलेगा और आपकी प्राइवेसी का ख्याल रखा जाएगा। आप अगर अकेले हैं तो डॉरमेट्री वाले बेड ले सकते हैं और इसके लिए आपको बेहद कम पैसा देना होगा।

whatsapp channel

google news

 

जानिए कितना लगेगा किराया

रेलवे की रिटायरिंग रूम का किराया 3 घंटे के लिए ₹25 रखे गए हैं वही 4 से 6 घंटे के लिए ₹40 देने होंगे। 7 से 9 घंटे के लिए आपको ₹50 देने होंगे, जबकि 10 से 12 घंटे के लिए ₹60 देने होंगे। 13 से 15 घंटे के लिए ₹70 देने होंगे और 16 से 18 घंटे के लिए ₹80 देने होंगे। यहां पर रूम लेना आपके लिए बेहद ही सस्ता होगा।

Also Read: वेटिंग लिस्ट का किस्सा खत्म! अब ट्रेन में मिलेगी 100% कंफर्म सीट, जाने क्या है रेलवे का नया प्लान

जानिए किसे मिलेगा Railway Retiring Room

आप अगर रिटायरिंग रूम बुक करना चाहते हैं तो आपके पास कंफर्म या आरएसी टिकट होना चाहिए। वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को यह रूम नहीं मिलता है। इसके साथ ही एक वैलिड आईडी प्रूफ होना चाहिए और सबसे बड़ी बात है कि आपका सफर 500 किलोमीटर से अधिक का होगा तभी आप रिटायरिंग रूम बुक कर सकते हैं।

Share on