संजय लीला भंसाली की भांजी ‘हीरामंडी’ से करेगी डेब्यू, कभी 94 किलो था वजन अब दिखती है ऐसी !

Heeramandi Film Cast: संजय लीला भंसाली की ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म हीरामंडी इन दिनों हर जगह चर्चाओं में छाई हुई है। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के गलियारों तक हर कोई हीरा मंडी के बारे में बात कर रहा है। हाल ही में हीरा मंडी फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया है, जिसने फैंस की बेताबी और भी ज्यादा बढ़ा दी है। हीरामंडी के फर्स्ट लुक में नजर आ रही सभी अदाकाराएं बेहद खूबसूरत लग रही है। खास बात यह है कि इस फिल्म से संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सहगल भी ग्रैंड एंट्री करने वाली है। शर्मिन सहगल की खूबसूरती ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक दौर ऐसा भी था जब 97 साल की उम्र में शर्मिन का वजन 94 किलो था।

Heeramandi

मोटापे की वजह से शर्मिन को झेलनी पड़ी शर्मिंदगी

शर्मिन आज अपनी खूबसूरती और अपने ग्लैमरस अंदाज से सोशल मीडिया पर लाखों लोगों के दिल जीतती नजर आती हैं हालांकि बता दें कि शर्मिन सहगल हमेशा से खूबसूरत और ग्लैमरस नहीं थी। दरअसल 17 साल की उम्र में उन्हें अपने मोटे वजन की वजह से काफी शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ी थी, क्योंकि इस दौरान उनका वजन 94 किलो का था।

Sharmin Segal

whatsapp channel

google news

 

अपनी ट्रांसफॉरमेशन से शर्मिन सहगल ने सभी को किया हैरान

शर्मिन हमेशा से डॉक्टर बनने का सपना देखती थी और इसके लिए वह तैयारी भी कर रही थी, लेकिन कॉलेज में आने के दौरान ही उन्हें एक्टिंग का शौक लग गया और इसी के साथ उन्होंने थिएटर का रुख कर लिया। हालांकि इस दौरान 94 किलो का वजन होने के कारण थिएटर में हर किसी ने उनका मजाक उड़ाया। शर्मिन ने तब एक्ट्रेस बनने का सपना देखा और अपने लुक पर काम करना शुरू कर दिया, क्योकि शर्मिन जानती थी कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में लुक बेहद मायने रखता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sharmin Segal (@sharminsegal)

7 साल में फैट से हुई फिट

10 साल की उम्र से ही शर्मिन सहगल इनका वजन बढ़ने लगा था। ऐसे में उन्हें अपने इस बढ़े हुए वजन को कम करने में 7 साल का समय लगा। शर्मिन सहगल ने 7 साल में अपना 49 किलो वजन घटाया। आज शर्मिन अपने खाने पीने और अपनी एक्सरसाइज का खासतौर पर ध्यान रखती हैं।

Sharmin Segal

संजय लीला भंसाली को असिस्ट कर चुकी है शर्मिन सहगल

शर्मिन सहगल ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान खुद इस बात का खुलासा किया था कि वह संजय लीला भंसाली को असिस्ट कर चुकी है। मालूम हो कि शर्मिन ने राम लीला और बाजीराव मस्तानी के दौरान संजय लीला भंसाली को अस्सिट किया था। इतना ही नहीं वह मैरी कॉम फिल्म से भी जुड़ी थी। शर्मिन ने बताया था कि जब उन्होंने बतौर असिस्टेंट काम किया तब उन्हें बैठने का भी समय नहीं मिलता था।

Sharmin Segal

बात शर्मिन के वर्क फ्रेंड की करें तो बता दे कि शर्मिन सहगल ने जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी के साथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। उस फिल्म का प्रोडक्शन संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने किया था। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। ऐसे में संजय लीला भंसाली की ड्रीम प्रोजेक्ट हीरामंडी को उनका एक नया ग्रैंड डेब्यू कहा जा सकता है।

Share on