11 हजार रुपए से करियर की शुरुआत करने वाले सलमान खान आज है अरबों के मालिक, जाने नेटवर्थ

Salman Khan Net Worth And Per Episode Fees For Bigg Boss: सलमान खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री का दबंग खान कहा जाता है। सलमान ने 33 साल पहले बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा और आज तक वह बैक-टू-बैक अपनी धमाकेदार फिल्मों से फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। सलमान ने अपने 3 दशक के करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि सलमान खान ने अपने करियर की शुरुआत ₹11000 की फीस लेकर की थी और आज वह एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए फीस लेते हैं। ऐसे में आइए हम आपको उनकी टोटल नेटवर्थ के साथ उनके लग्जरी लाइफ़स्टाइल और उनकी इस फीस के बारें में डिटेल में बताते हैं।

कितनी है सलमान खान की पहली कमाई?

सलमान खान ने साल 1988 में फिल्म बीवी हो तो ऐसी से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इसमें फारूक शेख और रेखा लीड रोल में नजर आए थे। वहीं सलमान खान ने इस फिल्म में सपोर्टिंग एक्टर का किरदार निभाया था। इस फिल्म के लिए सलमान खान को ₹11000 फीस मिली थी। वहीं अब सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के हाईएस्ट पैड एक्टर माने जाते हैं। बता दे वह एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए फीस चार्ज करते हैं।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान ने अपनी अगली फिल्म टाइगर 3 के लिए 100 करोड़ रुपए फीस चार्ज की है। इसके अलावा वह अपने एक रियलिटी शो बिग बॉस के भी सबसे महंगे हस्ट माने जाते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान एक एपिसोड के लिए 12 करोड़ रुपए फीस चार्ज करते हैं।

सलमान खान की फीस कितनी है?

बात सलमान खान की सालाना कमाई की करें तो बता दें कि सलमान के 1 साल में 200 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं और उनकी टोटल नेटवर्थ 2,850 करोड़ रुपए की है। सलमान खान फिल्मों और सोशल मीडिया के अलावा कई ब्रांड का एंडोर्समेंट भी करते हैं, जिनके जरिये वह लाखों में कमाई करते हैं। बता रे सलमान खान अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के लिए 50 लाख रुपए फीस चार्ज करते हैं।

whatsapp channel

google news

 

सलमान खान की नेटवर्थ (Salman Khan Net Worth)

बात सलमान खान की करोड़ों की संपत्ति की करें तो बता दें कि सलमान खान का गैलेक्सी अपार्टमेंट 114 करोड़ रुपए का है। उनका पनवेल में एक लग्जरी फार्म हाउस है, जिसकी कीमत 94 करोड़ रुपए है। इसके अलावा सलमान के पास चिंबई रोड पर भी एक प्रॉपर्टी है, जिसकी कीमत 17 करोड़ रुपए है। उनकी गोरई बीच की प्रॉपर्टी की कीमत 35 करोड़ रुपए की है। इन सभी प्रॉपर्टी के अलावा सलमान खान के पास मुंबई और दुबई में 3 और लग्जरी प्रॉपर्टी है।

बता दे सलमान खान का अपना खुद का एक प्रोडक्शन हाउस है, जिसका नाम सलमान खान फिल्म्स है। साथ ही वह द बीइंग हुमन फाऊंडेशन नाम क्या एक चैरिटी ट्रस्ट भी चलाते हैं। SK-27 नाम की उनकी एक जिम फ्रेंचाइजी भी है। इसके अलावा सलमान खान बीइंग हुमन क्लॉथिंग ब्रांड के मालिक भी हैं। सलमान खान में इन सभी बिजनेस प्लान के अलावा कई बड़े बिजनेस स्टार्ट-अप में अपना पैसा भी इन्वेस्ट कर रखा है। ऑल ओवर सलमान खान अरबों की संपत्ति के मालिक हैं।

Share on