जानिए कैसे मिलता है सैनिक स्कूल में एडमिशन ? सैनिक स्कूल में कितना लगता है फीस

Sainik School: सैनिक स्कूल को देश के टॉप स्कूलों में गिना जाता है. जब भी कोई देश के टॉप सरकारी स्कूल के बारे में बात करता है तो सबसे पहले सैनिक स्कूल का नाम आता है. अगर आपको सैनिक स्कूल में एडमिशन लेना है तो आपको नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम देना होता है और इस एग्जाम का नाम है AISSEE. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा इस परीक्षा को लिया जाता है और सैनिक स्कूल में 2024 में भी एडमिशन होने वाला है. आप अगर अपने बच्चों का एडमिशन कराना चाहते हैं तो सभी जरूरी डिटेल्स आप हमारी वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं.

सैनिक स्कूल के बारे में जानकारी(Sainik School)

हमारे देश में अभी 33 सैनिक स्कूल है और इनका संचालन सैनिक स्कूल समिति के तरफ से किया जाता है. सैनिक स्कूल भारत के रक्षा मंत्रालय के अधीन काम करती है और इसका फीस का निर्धारण बी समिति के द्वारा किया जाता है.

समिति के नियम के अनुसार आप यह फीस दो भाग में भर सकते हैं.एडमिशन के समय आपको ₹100000 देना होगा और उसके 6 महीने के बाद आपको बाकी का रकम देना होगा. इस स्कूल में एक बेहतरीन पढ़ाई होती है और यहां पर आपको सभी तरह की सुविधा भी मिलेगी.

सैनिक स्कूल का फी स्ट्रक्चर

फीस टाइप जेनरल/EWS एससी/एसटी
ट्यूशन फीस 96,631 96,631
मिसलेनियस एंड क्लोदिंग 10,000 10,000
डायट चार्ज 29,968 29,968
पॉकेट मनी 1,500 1,500
इंसिडेंटल चार्ज 1,500 1,500
कॉशन मनी (रिफंडेबल) 3,000 1,500
टोटल 1,42,599 1,41,099

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Railway News:जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

इस स्कूल में पढ़ने बच्चों का सपना होता है हालांकि सैनिकों के बच्चों को इस स्कूल में कई तरह की छूट मिलती है. आप अगर अपने बच्चों का एडमिशन सैनिक स्कूल में करते हैं तो आपको कई तरह के डिस्काउंट का लाभ मिलेगा और आप अपने बच्चों को अच्छे शिक्षा भी दे सकते हैं.

Share on