मार्केट में तहलका मचाएगी Royal Enfield HIM-E electric,बेजोड़ फीचर्स के साथ कीमत होगी कम,जाने यहां

Royal Enfield HIM-E electric: इंडियन ऑटोमोबाइल सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज के समय में इंडियन ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक मॉडल देखने को मिल रहा है। इलेक्ट्रिक गाड़ियां लोग बड़े पैमाने पर खरीदने हैं क्योंकि इलेक्ट्रिक गाड़ियों में पेट्रोल का खर्चा नहीं आता। यही वजह है कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों का क्रेज बढ़ता जा रहा है।

सालों से देखने को मिल रहा है रॉयल एनफील्ड गाड़ी का क्रेज

रॉयल एनफील्ड एक ऐसी गाड़ी है जिसका क्रेज़ सालों से देखने को मिल रहा है। रॉयल एनफील्ड के द्वारा भी इलेक्ट्रिक गाड़ी जल्द लॉन्च किया जाएगा और इस बात से कंपनी ने पर्दा उठाया है। कंपनी अपने इलेक्ट्रिक मॉडल को HIM-E नाम देगी। यह देखने में हिमालयन के जैसा ही होगा।

Royal Enfield HIM-E electric को इटली में कंपनी ने किया पेश

रॉयल एनफील्ड के द्वारा अपने इस कॉन्सेप्ट मॉडल को इटली के मिलान शहर में चल रहे मोटर शो में दिखाया गया था। बता दे की कंपनी के द्वारा यह पहली बार पेश किया जाने वाला इलेक्ट्रिक बाइक होगा। फिलहाल इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।

इस इवेंट के दौरान कुछ वीडियो सामने आया जिसमें आप देख सकते हैं कि यह बाइक देखने में हिमालय की तरह ही है। फिलहाल इस बाइक का टेस्टिंग फेज चल रहा है और समय के साथ कंपनी इसमें कई तरह के बदलाव करने वाली है। कंपनी ने कहा है कि Royal Enfield HIM-E electric इलेक्ट्रिक बाइक की एक झलक है। जिसे पहली बार रॉयल एनफील्ड पेश करेगा।

whatsapp channel

google news

 

Also Read:लॉन्च हुई Aprilia RS 457 Sports Bike, अब Ninja और Yamaha को कौन पूछेगा

Royal Enfield electric Himalayan कॉन्सेप्ट से काफी हद तक मिलता है। इसमें एक बड़ी विंडस्क्रीन के साथ ही एक राउंड शेप फुल एलईडी हैंडलैंप और एक आकर्षक टैंक भी मिलेगा जो कि सीधे सिंगल पीस सीट से जोड़ा गया है।

कंपनी के द्वारा इस electric Royal Enfield bike के फ्यूल टैंक में इलेक्ट्रिक सेटअप दिया जाएगा जो कि संभवत बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर को एक दूसरे के साथ जोड़ने का काम करेगी। इसके साथ इसके फ्रंट में अप साइड डाउन फोर्क सस्पेंशन और पीछे के तरफ एडजेस्टेबल रेयर शॉक सस्पेंशन दिया गया है।

Share on