लॉन्च हुई Aprilia RS 457 Sports Bike, अब Ninja और Yamaha को कौन पूछेगा

Aprilia RS 457 Sports Bike Price, Feature And Mileage: स्पोर्ट्स बाइक लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल इटालियन बाइक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एप्रिला ने इंडियन बाजार में अपनी एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक को लांच कर धमाल मचा दिया है। कंपनी ने इंडियन मार्केट में अपनी Aprila RS 457 बाइक को लांच किया है। फिलहाल कंपनी ने इस बाइक की कीमतों को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। बता दे कि हार्ले डेविडसन और ट्रायंफोर्ड के बाद इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में लांच होने वाली एप्रिला (Aprila RS 457) तीसरी इंटरनेशनल बाइक है, जिसे कंपनी ने एंट्री लेवल बाइक के तौर पर इंडिया में लॉन्च किया है। आइये हम आपको इसकी खासियत से लेकर इसके फीचर और इसकी माइलेज के बारे में डिटेल में बताते हैं।

Aprila RS 457 की खासियत

एप्रिला आरएस 457 बाइक को कंपनी ने नए डिजाइन के साथ भारतीय बाजार में उतारा है। इस बाइक का डिजाइन काफी शॉर्प और ये एक फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक है। बता दे इसका डिजाइन को RS 660 और rsv4 से लिया गया है। बात Aprila RS 457 की खासियत की करें तो कंपनी ने इसमें आपको टस्क-शेप एलईडी डीआरएल सेट अप के साथ-साथ डुअल एलईडी हेडलैम्प ऑफर किया है। साथ ही इस बाइक में आपकों 5 इंच की कलर टीएफटी और साइड में सिल्वर-फिनिश एल्यूमीनियम फ्रेम भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें एलईडी ब्रेक लैंप, इंडिकेटर और एक शार्प टेल-एंड भी ऑफर किया गया है, जो इसके लुक को और भी परफेक्ट बनाते हैं।

Aprila RS 457 का इंजन कैसा है?

कंपनी का दावा है कि इनकी बाइक Aprila RS 457 का इंजन काफी दमदार है। बता दे बाइक में 457 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, ट्विन-सिलेंडर, डुअल कैम शाफ्ट इंजन ऑफर किया गया है। इसके साथ ही इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है। साथ ही इसकी परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए इसमें कार्बन फाइबर भी दिया गया है, जिसके चलते इसका वजन भी कम है। बता दे इस बाइक का ग्रॉस वेट 159 किलोग्राम है।

बता दे Aprila RS 457 मोटरसाइकिल को स्टेबल बनाने के लिए कंपनी ने आपकों इसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी भी ऑफर की है। साथ ही इसके फ्रंट में डिस्क में प्री लोड एडजस्टमेंट के साथ-साथ 41एमएम यूएसडी फोर्क्स और रियर में प्री लोड एंड स्टेबिलिटी भी दी गई है। साथ ही बाइक में 110/70 सेक्शन टायर और पिछले 150/60 सेक्शन टायर के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील भी ऑफर किया गया है। चालक की सेफ्टी के लिये कंपनी ने अपनी इस धांसू बाइक में ड्यूल डिस्क सिस्टम के साथ फ्रंट में 320 mm डिस्क और रियर में 220 mm डिस्क ब्रैक ऑफर की है।

whatsapp channel

google news

 

Aprila RS 457 मोटरसाइकिल इंडियन मार्केट में KTM RC 390, Kawasaki Ninja 400, Yamaha जैसी जबरदस्त बाइक को टक्कर देता है। ऐसे में इस बाइक का लुक से लेकर माइलेज तक सब कुछ इन धांसू बाइक का बाजार बिगाड़ है।

Share on