Thursday, December 7, 2023

नहीं रहे ‘3 इडियट्स’ फिल्म के एक्टर, शूटिंग की बिल्डिंग से गिरकर हुई मौत; शौक में इंडस्ट्री

3 Idiot Actor Akhil Mishra Death: 3 ईडियट्स फिल्म में लाइब्रेरियन की भूमिका निभाने वाले मशहूर एक्टर अखिल मिश्रा का अचानक निधन हो गया है। अखिल मिश्रा के निधन से परिवार और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्रीज सदमे में है। दरअसल अखिल मिश्रा हैदराबाद में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, यही एक बिल्डिंग से गिरकर अचानक उनकी डेथ हो गई है। अखिल मिश्रा के निधन की खबर उनके करीबी दोस्त और एक्टिंग कोच कुलविंदर बख्शी ने कंफर्म की है।

बॉलीवुड एक्टर अखिल मिश्रा का निधन

अखिल मिश्रा के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। बिल्डिंग से गिरकर अचानक अखिल मिश्रा की मौत हो जाने से परिवार गहरा सदमें में है। फिलहाल अखिल मिश्रा की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बता दे अखिल ने कई टीवी शो और फिल्मों में काम किया था। वह भंवर, उड़ान, उतरन, सीआईडी, श्रीमान-श्रीमती, भारत एक खोज, रजनी जैसे कई मशहूर टीवी शो में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में डॉन अब्बा, हजारों ख्वाहिश ऐसी, 3 इडियट्स जैसी बड़े बजट की फिल्मों में काफी दमदार रोल किए हैं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अखिल मिश्रा काफी लंबे समय से एक्टिव थे, हालांकि इन सब के बावजूद उन्हें असल मायने में पहचान 3 इडियट के लाइब्रेरियन दुबे जी से मिली थी।

अखिल मिश्रा की मौत से पत्नी को लगा सदमा

बता दे शूटिंग पर गए अखिल मिश्रा की मौत की खबर ने उनकी पत्नी सुजैन बर्नेट को तोड़ कर रख दिया है। सुजैन सदमे में है। बता दे अखिल मिश्रा की पत्नी सुजैन भी पेशे से एक एक्ट्रेस है। वह अखिल मिश्रा की दूसरी पत्नी है। इससे पहले अखिल मिश्रा ने मंजू मिश्रा से 1983 में शादी की थी। दोनों की शादी 1997 में टूट गई और इसके बाद अखिल मिश्रा ने दूसरी शादी सुजैन से 2009 में की थी।

 
whatsapp channel

Kavita Tiwari
Kavita Tiwari
मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles