Thursday, December 7, 2023

एशिया कप में भौकाल मचाने के बाद बागेश्वर धाम पहुंचा ये क्रिकेटर, वर्ल्ड कप के लिए मांगा खास आशीर्वाद

Kuldeep Yadav Visit Bageshwar Dham: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी और चाइनामैन स्पिनर के तौर पर जाने जाने वाले कुलदीप यादव आज बागेश्वर धाम पहुंचे हैं, जहां उन्होंने बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद भी लिया। बता दे कुलदीप यादव में हाल ही में एशिया कप के मैचो में जबरदस्त धमाल मचाया था। इसके बाद उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ भी चुना गया। कुलदीप यादव धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से वर्ल्ड कप के लिए आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं।

बागेश्वर धाम पहुंचे स्पिनर कुलदीप यादव

बता दे कुलदीप यादव अपने परिवार के साथ बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री जी से आशीर्वाद भी लिया। कुलदीप यादव के बागेश्वर धाम जाने की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन तस्वीरों और वीडियो को बागेश्वर धाम सरकार की ओर से उनके ऑफिशल फेसबुक पर अपलोड किया गया है।

बागेश्वर धाम सरकार के ऑफिशल फेसबुक पर इन तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा- पूज्य सरकार के अतिप्रिय शिष्य कुलदीप यादव बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन करने पहुंचे हैं। एशिया कप में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने के बाद उन्होंने पूज्य सरकार का आशीर्वाद लिया। कुलदीप ने आगामी वर्ल्ड कप में अच्छे प्रदर्शन के लिए सरकार से आशीर्वाद भी मांगा।

 
whatsapp channel

वर्ल्ड कप में धमाल मचाएंगे कुलदीप यादव!

बता दे कुलदीप यादव एशिया कप में धमाल मचाने के बाद अब जल्द ही वर्ल्ड कप के मैदान में अपनी गेंदबाजी का हुनर दिखाते नजर आएंगे। वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को होगा और इसका फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा।

Kavita Tiwari
Kavita Tiwari
मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles