आपके पास तो नहीं नकली कहे जाने वाले 500 के ये नोट? RBI ने 500 स्‍टार सीरीज वाले नोट की बताई सच्चाई

500 Star Series Note: बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर 500 के नोट को लेकर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि मौजूदा समय में बाजार में स्टार चिन्ह वाले कुछ नकली नोट चल रहे हैं। वायरल पोस्ट के साथ यह भी कहा जा रहा है कि नकली नोटों के नंबर्स के बीच स्टार लगा हुआ है। वही अब इस पर आरबीआई की ओर से बयान जारी किया गया है, जिसमें आरबीआई ने यह साफ कर दिया है कि स्टार मार्क वाले नोट असली है और वायरल पोस्ट में किए जा रहे दावे पूरी तरह से गलत है। बता दे ये पहली बार नहीं है जब स्टार मार्क वाले नोटों को लेकर इस तरह अफवाह फैलाई जा रही हो। इससे पहले भी इसके नकली होने के कई दावे किए जा चुके हैं।

क्या है स्टार मार्क(500 Star Series Note) वाले नोटों की सच्चाई?

स्टार मार्क वाले नोटों को लेकर मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 27 जुलाई को इन नोटों को लेकर यह साफ कर दिया है कि स्टार मार्क वाले बैंक नोट पूरी तरह से असली है। 10 से लेकर 500 तक का कोई भी स्टार मार्क वाला नोट नकली नहीं है। बता दे स्टार मार्क वाले हर नोट में 3 अक्षरों के बाद एक स्टार बना हुआ है और बाद में अंक लिखे हुए हैं। आरबीआई का कहना है कि इन अंकों के साथ बना स्टार मार्क बताता है कि यह एक बदला हुआ यानी रिप्रिंट यानी दोबारा प्रिंट किया गया बैंक का नोट है। यह नोट पूरी तरह से असली है। इन्हें लेकर सोशल मीडिया पर किए जा रहे नकली नोट के दावे पूरी तरह से गलत है।

क्यों किया जाता है नोटों को रिप्रिंट

बता दे स्टार मार्क वाले सभी नोट रिप्रिंट किए गए होते हैं। स्टार मार्क वाले करेंसी नोटों को उन केरेंसी नोटों के बदले आरबीआई द्वारा जारी किया जाता है, जो छपाई के दौरान खराब हो जाते हैं या उनमें किसी भी तरह की कोई त्रुटि रह जाती है, जिसका छपाई के दौरान पता लग जाता है। आरबीआई एक साथ नोटों की एक गड्डी प्रिंट करता है और एक गड्डी में कुछ नोट सही प्रिंट नहीं होते हैं, तो उन नोटों को बदलने के लिए स्टार मार्क वाली सीरीज सिस्टम को अपनाया जाता है और इन नोटों को रिप्रिंट किया जाता है।

बता दे यह नोट लंबे समय से प्रचलन में है। ये नोट आरबीआई की ओर से ही जारी किए जाते हैं। इन नोटों की भी वैल्यू उतनी ही होती है, जितनी दूसरे नोटों की होती है। ऐसे में अगर आपके पास स्टार मार्क वाली करेंसी है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है।

whatsapp channel

google news

 

साल 2006 से चलन में है स्टार नोट

बना दे साल 2006 से भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा स्टार चिन्ह वाले नोटों को जारी किया जा रहा है। शुरुआत में केवल स्टार चिन्ह वाले 10-20 और 50 के नोट ही छापे जाते थे, लेकिन अब बड़े नोटों को भी छापा जाने लगा है। दरअसल जब भी ऐसी करेंसी के नोट जारी किए जाते हैं, तो उनके पैकेट के ऊपर एक स्ट्रीप लगाई जाती है, जिसके ऊपर लिखा जाता है कि पैकेट में स्टार चिन्ह वाले नोट है ताकि इनकी अलग से पहचान की जा सके। बता दें इनमें से कोई भी स्टार मार्क वाला नोट गलत नहीं होता, वह पूरी तरह से सही होता है और आरबीआई के द्वारा ही जारी किया जाता है।

ये भी पढ़ें- Urfi Javed Earning: उर्फी जावेद के आगे फीकी है गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की कमाई, इतनी है एक महीने की इनकम

Share on