टोयोटा के इस कार को देख लोग बार- बार मल रहे आंखे, कह रहे -‘मारुति अर्टिगा’ की जुड़वा बहन!

Toyota Rumion Launched: टोयोटा कंपनी ने दक्षिण अफ्रीका में अपनी नई एमपीवी टोयोटा रुमियन को लॉन्च कर सभी का ध्यान खींच लिया है। बता दे अंतरराष्ट्रीय बाजार में लांच की गई ये एमपीवी कार इन दिनों लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। खास बात यह है कि इसका लुक काफी हद तक मारुति अर्टिगा से मेल खाता है। ऐसे में यह कहा जा रहा है कि टोयोटा रुमियन भारत में बेची जा रही मारुति अर्टिगा एमपीवी का रिबैज्ड वर्जन है। इस कार को टोयोटा कंपनी इस साल के आखिर तक भारत में भी लांच करेगी। ऐसे में आइए हम आपको इस कार के इंजन से लेकर इसकी कीमत और इसकी खासियत तक सब कुछ डिटेल में बताते हैं।

Maruti Ertiga से मिलता है Toyota Rumion का लुक

मालूम हो कि टोयोटा कंपनी भारत में मारुति के रिबैज्ड की गई कारों को बेचती है। इसमें टोयोटा ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर हाईराइडर, इनोवा हाईक्रॉस जैसे कई मॉडल शामिल है। हालांकि रुमियन (Toyota Rumion Launched) को कंपनी ने कुछ नए बदलावों के साथ मार्केट में पेश किया है। इस दौरान इसमें बदलाव के तौर पर कंपनी ने इसके फ्रंट ग्रील का डिजाइन इनोवा हाईक्रॉस से लिया है, जिसकी वजह से इस एमपीवी का फ्रंट लुक नया लग रहा है। इसके साथ ही टोयोटा रुमियन का साइड और रियर डिजाइन हू-ब-हू मारुति अर्टिगा से मेल खाता है।

Toyota Rumion का इंजन और गियरबॉक्स

बता दे इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च हुई Toyota Rumion को मारुति अर्टिगा के बराबर ही पॉवरट्रेन में पेश किया गया है। ये भी 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च हुई है। यह इंजन 104PS पॉवर और 138Nm टॉर्क का जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही इसमें आपकों 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। मालूम हो कि भारत में लॉन्च होने वाले Toyota Rumion एमपीवी में भी कंपनी इसी इंजन का इस्तेमाल करने वाली है।

Also Read:  Electric Scooter: दिनभर चलाने पर इस स्कूटर में आता हैं ₹3 का खर्च, लुक और फीचर्स के सामने फेल है Honda Activa !

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

अब बात Toyota Rumion एमपीवी कार के फीचर की करे, तो बता दे इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, क्रूज़ कंट्रोल, के साथ-साथ डुअल फ्रंट एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल होल्ड, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएससी) और आईएसओफ़िक्स चाइल्ड सीट एंकर दिया गया है, जो आपकी राइड की आरामदायक बनाता है। बता दे ये सभी फीचर आपकों इंडियन मॉडल में भी नजर आ सकते हैं। इसके अलावा इसमें 8-इंच के जगह 9-इंच की स्क्रीन दी जायेगी।

whatsapp channel

google news

 

Toyota Rumion की कीमत

अब बात टोयोटा रुमियन की कीमत की करें, तो बता दे कि इस साल के त्योहारी सीजन में इसे कंपनी 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की अनुमानित कीमत के साथ मार्केट में पेश कर सरकी है। हालांकि कंपनी की ओर से फिलहाल इसकी कीमत को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें- आ रही है Mahindra की 3 नई धांसू टेक्नोलॉजी वाली देसी SUV कार, इसमे से एक है इलेक्ट्रिक कार; देखें लिस्ट

Share on