Rapid Rail: सुरंग खोदने में माहिर है टीबीएम मशीन, बिना कंपन एक दिन में निकाल देती है 50 ट्रक मिट्टी

गाजियाबाद रैपिड रेल (Ghaziabad Rapid Rail) का संचालन साहिबाबाद से दुहाई के बीच 17 किलोमीटर तक जल्द शुरू होनेवाला है। रैपिड रेल के रेलवे ट्रैक (Rapid Rail Railway Track) को जल्द से जल्द पूरा करने का काम तेजी से चल रहा है। याद दिला दे पहले चरण में दिल्ली से दुहाई के बीच रेलवे कॉरिडोर (Railway Corridor) का निर्माण कार्य  तेजी से चल रही है। जो जल्द ही फाइनल लुक के साथ पटरी पर दौड़ती नजर आएगी। बता दे रैपिड रेल (Rapid Rail Project) के संचालन का समय 2023 मार्च निर्धारित किया गया है। पहले चरण में दिल्ली से दुहाई के बीच रेलवे कॉरिडोर (Delhi Ro Duhai Railway Corridor) का निर्माण कार्य अपनी फाइनल चरण तक पहुंच गया है।

Rapid Rail

82 किलोमीटर लंबा होगा रैपिड रेल का कोरिडोर

बता दे रीजनल रैपिड ट्रांसलेट सिस्टम कॉरिडोर की कुल लंबाई 82 किलोमीटर की होगी, जिसका 14 किलोमीटर का हिस्सा दिल्ली और 68 किलोमीटर का हिस्सा उत्तर प्रदेश में होगा। जानकारी के मुताबिक इसमें कुल 4 स्टेशन होंगे, जिनमें दिल्ली में जंगपुरा, सराय काले खां, न्यू अशोक नगर और आनंद विहार स्टेशन शामिल है। इन चारों स्टेशंस में आनंद विहार स्टेशन से वैशाली तक रैपिड रेल को अंडरग्राउंड रखा जाएगा। मालूम हो कि आनंद विहार से वैशाली तक 2 किलोमीटर लंबी सुरंग का निर्माण कार्य जारी है। गौरतलब है कि इस सुरंग का काम सितंबर तक जल्द पूरा हो जाएगा। इसके अलावा आनंद विहार से वैशाली तक की दूसरी सुरंग का काम भी अगस्त से शुरू कर दिया जाएगा।

Rapid Rail

whatsapp channel

google news

 

बिना कंपन के खुदाई करती है टीबीएम मशीन

ईवीएम मशीन का नाम सुदर्शन रखा गया है। टीबीएम मशीन अत्याधुनिक तरीके से खुदाई करने का काम करती है। इसे टर्नल बोरिंग मशीन भी कहा जाता है, बता दे इस मशीन को इंडिया में ही बनाया गया है। सुदर्शन टीबीएम मशीन बेहद कम समय में लंबी से लंबी सुरंग की खुदाई कर सकती है। खास बात यह है कि टीबीएम मशीन से खुदाई करने पर यह आसपास के इलाकों में किसी तरह का कोई कंपन भी नहीं करती।

Also Read:  बिल्‍डर ने मकान देने में किया देरी तो अब भरना पड़ेगा किराया, सरकार ने नया नियम लागू किया

Rapid Rail

1 मिनट में 5mm मिट्टी खोज सकती है टीबीएम मशीन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक स्पेशल अर्थ प्रोसेसर बोरिंग मशीन की तरह टीबीएम मशीन (TBM Machine) काम करती है। यह 1 मिनट में 5 एमएम तक की मिट्टी खोद सकती है। इसे मेड इन इंडिया सुदर्शन मशीन (Sudarshan Machine) भी कहा जाता है। यह 1 दिन में 50 ट्रक मिट्टी खोदकर निकाल सकती है। रैपिड रेल के काम में इस तकनीक की मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा किया जा सके।

Share on