‘रामायण’ के ‘राम’ बनें अरुण गोविल कभी पीते थे सिगरेट, फिर अचानक कुछ ऐसा हुआ की कर ली तौबा

Arun Govil Smoking Habits: रामानंद सागर की ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने जब टीवी पर यह किरदार निभाया, तो इसका असर उनकी जिंदगी पर काफी पड़ा। रामायण के राम के किरदार से उन्होंने देश के हर घर में अपनी पहचान बना ली थी।‌ आलम यह था कि लोग उन्हें भगवान राम की तरह पूजने लगे थे। कई घरों में तो भगवान राम के तरह मंदिर में अरुण गोविल की तस्वीरें भी लोग लगाने लगे थे। इतना ही नहीं अरुण गोविल कहीं रास्ते में मिल जाते या कहीं एयरपोर्ट पर दिख जाते तो लोग पैर छूकर आशीर्वाद लेना शुरू कर देते, लेकिन इस दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब उनकी एक आदत को देखकर व्यक्ति ने उन्हें काफी खरी-खोटी सुनाई।

जब सिगरेट की आदत के कारण हुई अरुण गोविल की बेजज्ती

दरअसल यह वो वक्त था जब वह शख्स रोड से गुजर रहा था। इस दौरान अरुण गोविल एक दुकान पर सिगरेट पीते नजर आ रहे थे। उस व्यक्ति ने अरुण गोविल को सिगरेट पीते हुए देखा, तो वह भड़क गया। खास बात यह थी कि वह इस दौरान भड़कते हुए गुस्से वाले एक्सप्रेशन में अरुण गोविल को गालियां देने लगा, लेकिन वह अरुण को समझ में नहीं आ रही थी, क्योंकि वह व्यक्ति तमिल में बात कर रहा था।

ऐसे में जब अरुण गोविल सेट पर पहुंचे तो उन्होंने उस व्यक्ति की बात का मतलब सबसे पूछा, कि आखिर वह शख्स कह क्या रहा था। तब उन्हें पता चला कि व्यक्ति कह रहा था कि- हम आप को भगवान मानते हैं और आप यहां बैठकर सिगरेट पी रहे हो…। इस बात को सुनने के बाद अरुण गोविल का दिल इतना ज्यादा टूट गया कि उन्होंने वह दिन गया और आज का दिन… कभी भी सिगरेट को हाथ तक नहीं लगाया।

बता दे अरुण गोविल ने साल 1977 में फिल्म पहेली के जरिए अभिनय की दुनिया में डेब्यू किया था। इस फिल्म को राजश्री प्रोडक्शन के बैनत तले बनाया गया है। मालूम हो कि रामायण से सिर्फ अरुण गोविल है ने ही नहीं, बल्कि इसमें माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया भी काफी फेमस हुए हैं।

whatsapp channel

google news

 
Share on