Education Loan लेने से पहले तैयार रखें ये जरूरी कागजात, फटाफट क्लियर हो जाएगा लोन

Education loan kaise milta hai: एजुकेशन लोन पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक बेहद जरूरत वाले लोन होते हैं क्योंकि इस लोन की जरिए ही बच्चे अपने सपने साकार कर सकते हैं। पर इन बच्चों को या इन बच्चों के पेरेंट्स को एजुकेशन लोन लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए आज हम एजुकेशन लोन लेने (education loan process) के लिए जरूरी चीजें बताएंगे जिससे उन्हें लोन लेने में दिक्कत नहीं आएगी। हम बताएंगे कि एजुकेशन लोन लेने के लिए किन नियम और शर्तों का पालन करना पड़ता है इसमें लोन की राशि,  ब्याज, रीपेमेंट पीरियड, समय सीमा ऑल और एलिजिबिलिटी के बारे में भी बताएंगे।

आपको बता दें कि कुछ एजुकेशन लोन में गारंटर और कुछ गिरवी रखने की भी जरूरत पड़ती है और कुछ एजुकेशन लोन में बिना कुछ गिरवी रखे लोन दिए जाते हैं। ऐसे में किसी भी एजुकेशन लोन लेने लेते समय इन बातों को जरूर ध्यान में रखनी चाहिए। आइए डिटेल में जानते हैं।

एलिजिबिलिटी

हर बैंक या वित्तीय संस्थान ग्राहकों को लोन देने के लिए एक एलिजिबिलिटी तय करता है, उसी के मुताबिक वह लोगों को लोन देता है। इसमें आयु, एकेडमिक बैकग्राउंड, कोर्स, शिक्षण संस्थान सभी शामिल होते हैं।

ब्याज

कोई भी लोन लेते समय ब्याज भी एक महत्वपूर्ण मापदंड रहता है। जब भी आप किसी बैंक या वित्तीय संस्थान से एजुकेशन लोन लेते हैं तो आपको एक ब्याज दर बताई जाती है। आप इन ब्याज दरों की दूसरे बैंकों से तुलना जरूर करें ।

whatsapp channel

google news

 

लोन की राशि

किसी भी व्यक्ति की क्षमता के हिसाब से उसे एजुकेशन लोन प्रदान किया जाता है। सभी बैंकों को लोन देने की राशि अलग-अलग होती है। यह राशि यूनिवर्सिटी मे लगने वाले सभी खर्चे का एक आकलन होता है।

लोन सब्सिडी और स्कीम

सरकार के द्वारा भी एजुकेशन लोन पर सब्सिडी और स्कीम कई बार चलाई जाती है। ऐसे में आप लोन लेने से पहले उस कोर्स से जुड़े सब्सिडी और स्कीम की पूरी जानकारी जुटा लें।

दस्तावेज

एजुकेशन लोन लेते समय आपको कई तरह के कागजात की भी जरूरत पड़ेगी। ऐसे तो इसकी पूरी जानकारी बैंक के द्वारा दी जाती है परंतु आमतौर पर इन दस्तावेजों में एड्रेस प्रूफ, एकेडमिक रिकॉर्ड, ऐडमिशन लेटर आदि होनी चाहिए। इसके अलावा आपको लोन के प्रीपेमेंट आदि सभी शर्तों को अच्छे से जान लेना चाहिए।यह भी जान लेनी चाइए  कि पढ़ाई पूरी होने के बाद कितने समय में आपकी EMI शुरू होगी।

Share on