‘हनुमान भगवान नहीं, भक्त हैं…’, आदिपुरुष के डायलॉग्स लिखने वाले मनोज मुंतशिर के बयान पर मचा हंगामा

Adipurush Dialogue Writer Manoj Muntashir Slammed: आदिपुरुष फिल्म को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। यह हंगामा लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में जहां एक ओर देश में हिंदू समाज के साथ-साथ साधु-संतों ने फिल्म को लेकर बैन की मांग उठाई है, तो वही कई लोग फिल्म के डायलॉग को बदलने की बात ही कह रहे हैं। आदिपुरुष फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। फिल्म रिलीज के बाद से ही अपने डायलॉग के चलते लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। इतना ही नहीं लोग इस फिल्म के डायलॉग लिखने वाले मशहूर राइटर मनोज मुंतशिर को लेकर काफी खरी-खोटी भी सुना रहे हैं।

अपने नाम और फिल्म के डायलॉग को लेकर चौतरफा मचे हंगामे के बीच अब मनोज मुंतशिर ने एक और नया हंगामा खड़ा कर दिया है। दरअसल मनोज मुंतशिर ने हाल ही में श्री राम भक्त हनुमान को लेकर एक बड़ा स्टेटमेंट दिया, जिसके बाद वह फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल इस दौरान मनोज मुंतशिर ने कहा- बजरंगबली भगवान नहीं, भक्त हैं। भगवान उन्हें हमने बनाया है।

मनोज मुंतशिर पर बरसे लोग

दरअसल आदिपुरुष के डायलॉग को लेकर मच रहे विवाद के बीच मनोज मुंतशिर लगातार खबरों के गलियारों में छाए हुए हैं। वही हाल ही में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान आदि पुरुष फिल्म में अपने डायलॉग को लेकर काफी कुछ कहा। इस दौरान वह फिल्म में लिखे अपने डायलॉग्स जो दर्शकों को पसंद नहीं आ रहे, उन पर अपना बचाव करते हुए भी नजर आए। इस दौरान मनोज मुंतशिर ने अपने बचाव में हनुमान को लेकर कहा- हनुमान ने श्रीराम की तरह संवाद नहीं किए हैं, क्योंकि वह भगवान नहीं… भक्त हैं। हमने उन्हें भगवान बनाया है, क्योंकि उनकी भक्ति में वह पावर थी।

Also Read:  Bhaiya Ji Trailer : नए अवतार में धमाल मचाने आए मनोज बाजपेई, भैया जी का ट्रेलर हुआ आउट

सोशल मीडिया पर मनोज मुंतशिर की इस बयानबाजी के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं और लोगों का गुस्सा इस बयान के बाद अब सातवें आसमान पर पहुंच गया है। ऐसे में लोग लगातार मनोज मुंतशिर को ट्रोल कर रहे हैैं। इतना ही नहीं इस दौरान कई लोगों ने तो उन्हें इंटरव्यू ना देने और चुप रहने की सलाह भी दी है।

whatsapp channel

google news

 
Share on